Hrithik Roshan and Saba Azad Relationship Truth : इन दिनों ऋतिक रोशन और सबा आजाद बॉलीवुड के लव बर्ड्स हैं, जिनके चर्चे खूब हो रहे हैं जब से दोनों को डिनर डेट के बाद एक साथ स्पॉट किया गया है, तब से चर्चा है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। दोनों ने भले ही अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी हो, लेकिन सबा आजाद ऋतिक के परिवार के साथ समय बिताती हैं, बीमार होने पर सबा की देखभाल ऋतिक के परिवार करते हैं। इतना ही नहीं ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान भी सोशल मीडिया पर सबा के साथ प्यार से पेश आ रही हैं, यह इस बात का इशारा है कि दोनों के बीच कुछ खास है। अब ये सब देखने के बाद फैंस भी यही सोचने लगे हैं कि दोनों शादी नहीं कर रहे हैं, हाल ही में ऋतिक और सबा के दोस्त ने शादी को लेकर हॉट स्कूप शेयर किया है।
ऋतिक रोशन और सबा आजाद के बीच क्या चल रहा है? हालांकि इसको लेकर दोनों ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन सोशल मीडिया पर ऋतिक का सबा की तारीफ करना हो या पब्लिक प्लेज में सबा को प्रोटेक्ट करना, ये इशारा करता है कि दोनों के दिल एक दूसरे के लिए धड़क रहे हैं। ऋतिक रोशन और सबा आजाद के एक कॉमन दोस्त ने बात की और उन्होंने इस रिश्ते का सच और शादी पर बड़ी बात कह डाली।
Hrithik Roshan and Saba Azad
ऋतिक और सबा के कॉमन दोस्त ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं। ऋतिक के परिवार में भी सबा सभी को पसंद हैं। सिर्फ यही नहीं, ऋतिक की तरह ही उनके परिवार को भी सबा का म्यूजिक पसंद है। हाल ही में जब सबा, ऋतिक के घर गई थीं तो वहां उन्होंने सभी के साथ एक म्यूजिक सेशन भी किया था, जिसे ऋतिक के साथ ही उनके परिवार ने भी खूब पसंद किया था। यहां तक कि ऋतिक के बच्चे रेहान और रिदान भी सबा को बहुत पसंद करते हैं।
Everyone in Hrithik’s family also likes Saba.
दोनों की शादी की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘ऋतिक और सबा साथ हैं, लेकिन वो किसी भी चीज को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं चाहते हैं।’
When Saba Azad was questioned about Hrithik Roshan
आपको बता दें कि इससे पहले सबा आजाद ने भी एक इंटरव्यू के दौरान ऋतिक संग अपने रिलेशन की खबरों पर किए गए सवाल को नजरअंदाज किया था। उनसे जब ऋतिक रोशन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा था, ‘सॉरी मैं कुछ काम के बीच में हूं। मैं आपको बाद में कॉल करूंगी।’
Hrithik Roshan and Saba Azad Relationship Truth
Also Read : Kaun Pravin Tambe? Trailer Out : क्रिकेटर प्रवीण तांबे के रोल में श्रेयस तलपड़े का दमदार अंदाज
Also Read : Katrina Kaif New Photo : कैटरीना कैफ की इन लेटेस्ट तस्वीरों से नहीं हटा पाएंगे आप नजरें, देखें फोटो