इंडिया न्यूज़, Bollywood News : टीवी स्टार हिना खान इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं. कान्स से एक्ट्रेस के कई लुक सामने आ चुके हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि अब हिना का ‘बॉस लेडी’ अवतार सामने आया है, जिसमें वह हमेशा की तरह कातिलाना नजर आ रही हैं।
Hina Khan
अपने नए लुक को हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह ‘बॉस लेडी’ के लुक में एकदम कड़क लग रही हैं।
फोटो में हिना को काले रंग के पैंटसूट में पावर स्टेटमेंट बनाते हुए देखा जा सकता है। शर्ट से हटकर हिना, बोल्ड नेकलाइन ब्लेजर वह में रॉक करती हुई नजर रही हैं।
Hina Khan ‘Boss Lady’ Look
चेहरे लाइट मेकअप किए हुए और अपने बालों का बन बनाए, हिना ने स्ट्रैपी हील्स और लाइट ज्वैलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया।
इन तस्वीरों में हिना खान कभी सड़क पर वॉक करती नजर आ रही हैं तो कभी अलग-अलग लोकेशन पर अलग-अलग अंदाज में पोज दे रही हैं, जिसमें वह बेहद क्लासी लग रही हैं।
Hina Khan in a black pantsuit
बता दें कि इस बार हिना खान कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी इंडो-इंग्लिश फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ के पोस्टर लॉन्च के लिए आई हैं।
‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ फिल्म के जरिए हिना खान इंडो-हॉलीवुड फिल्म में डेब्यू करने जा रही हैं। हिना के फिल्म का पोस्टर कान्स के इंडिया पवेलियन में लॉन्च किया गया।
Also Read : Prithviraj Makhmali Song का टीजर आउट, अक्षय कुमार-मानुषी छिल्लर की रोमांटिक केमेस्ट्री
Also Read : Deepika Padukone ने ग्रीन पोल्का-डॉट जंपसूट में करवाया फोटोशूट