‘Heropanti 2’ First Song ‘Dafa Kar’: हीरोपंती 2′ में टाइगर श्रॉफ एक बार फिर बबलू के किरदार से धमाल मचाने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। अब मेकर्स ने शनिवार को फिल्म ‘दफा कर’ का पहला गाना रिलीज कर दिया है। इस गाने में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने में टाइगर कमाल के डांसिंग मूव्स दिखा रहे हैं इसमें वह अपने 8 पैक एब्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। साथ ही उनका फंकी और बिंदल लुक देखने को मिल रहा है।
‘दफा कर सॉन्ग’ में तारा सुतारिया भी अपने बेहतरीन डांसिंग मूव्स और दिलकश अदाओं से फैंस का दिल जीत रही हैं। इसमें वह काफी खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रही हैं। तार के मूव्स के साथ उनके चेहरे की स्माइल सीधा उनके फैंस के दिलों में समा जा रही है। गाने में टाइगर और तारा की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है।
‘दफा कर सॉन्ग’ लॉन्च होते ही इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। गाना का म्यूजिक बहुत ही शानदार है जिसे दिग्गज म्यूजिशियन एआर रहमान (AR Rahman Dafa Kar Song) ने दिया है। इसे एआर रहमान और हीरल विरदिया ने गाया है। गाने के बोल महबूब कोटवाल ने लिखे हैं। कुछ ही देर पहले लॉन्च हुए इस गाने को ऑडियंस खूब पसंद कर रही है। इसे अबतक 14 लाख से ज्यादा बार तक देखा जा चुका है। (‘Heropanti 2’ First Song ‘Dafa Kar’)
इससे पहले एक्टर ने बुधवार (16 मार्च) को फिल्म के नए पोस्टर शेयर किये थे। फैंस को अब ‘हीरोपंती-2’ के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। फिल्म इस साल ईद के मौके पर 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इससे पहले टाइगर श्रॉफ ने फिल्म के नए पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किये। (‘Heropanti 2’ First Song ‘Dafa Kar’)
इसके साथ ही टाइगर ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस तारा सुतारिया के किरदार से भी पर्दा उठाया था। फिल्म में तारा के किरदार का नाम इनाया होगा। ‘हीरोपंती’ में लीड किरदार कृति सेनन ने प्ले किया था। 17 मार्च को छोटी होली के मौके पर ट्रेलर रिलीज हुआ था। फिल्म में इस बार विलेन की भूमिका में मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आने वाले हैं। फिल्म वह विलेन ‘लैला’ के किरदार में होंगे। बता दें, टाइगर और नवाजुद्दीन को इससे पहले फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ में साथ देखा गया था।
‘Heropanti 2’ first song ‘Dafa Kar’
Also Read : Nysa Devgan Latest Photos : थाई-हाई स्लिट आउटफिट में छाईं अजय देवगन की लाडली न्यासा देवगन
Also Read Kangana Ranaut Saree Looks : जब कंगना रनौत ने साड़ी स्वैग से फैंस को किया इंप्रेस