इंडिया न्यूज़, Bollywood News : कान्स फिल्म फेस्टिवल में सितारों का मेला लगता है। रेड कार्पेट पर सितारे एक से बढ़कर एक लुक में नजर आ रहे हैं। दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय, तमन्ना भाटिया और पूजा हेगड़े जैसे सितारों के बाद अब टीवी एक्ट्रेस हेली शाह भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्लैमर का तड़का लगाने पहुंची हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल में उनका बेहद खूबसूरत अंदाज सामने आया है। हेली शाह ग्रे कलर के गाउन में नजर आईं।
Helly Shah look at Cannes Film Festival 2022
हेली शाह ने इस दौरान डीप नेक गाउन के साथ बन बनाया। हेली शाह का ये लुक देख उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्हें भी हेली शाह का ये अंदाज काफी पसंद आया है।
Helly Shah in a gray gown
हेली शाह ने ग्लैमरस गाउन के साथ सिंपल मेकअप किया है। वहीं एक दिन पहले वो फॉर्मल लुक में कुछ इस तरह से नजर आई थीं।
हेली शाह ने ऑरेंज कलर का सूट पहना था और हाई पोनी के साथ सनग्लास में काफी स्मार्ट लग रही थीं। इन तस्वीरों के साथ हेली शाह ने कैप्शन में लिखा है एंड इट बिगिन्स (And it Begins)। साथ ही उन्होंने #cannes2022 को भी लिखा है।
Helly Shah formal look
उनकी इन तस्वीरों पर कई सेलेब्स ने भी कमेंट किया है। हेली खान इन तस्वीरों में सड़क किनारे वॉक करती हुई दिख रही हैं।
हेली शाह के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। ज्यादातक लोगों ने खूबसूरत, गॉर्जियस, स्टनिंग जैसे कॉमेंट उनकी तस्वीरों पर किया है।
Also Read : Hina Khan ने कान्स के दूसरे दिन ब्लैक कलर के ट्रांसपैरेंट आउटफिट में बरपाया कहर
Also Read : Anil Kapoor and Sunita Kapoor आज अपनी 38वें सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे