हरनाज संधू ने जब से मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहना है, वो दुनियाभर में छाई हुई हैं। वह न सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि साथ ही उनके लुक्स की भी चर्चा होती है। वहीं वजन बढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी शेम किया गया था। उनके बारे में कई बातें कही गईं
सोशल मीडिया पर हरनाज संधू के ट्रोल होने के बाद भी वह कई बार पब्लिक इवेंट्स में नजर आईं, लेकिन अब हरनाज संधू ने अपना लुक पूरी तरह से बदल दिया है। उनका ये बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन जबरदस्त है। लोग उन्हें देखकर बस देखते ही रह जा रहे हैं।
Harnaaz Kaur Sandhu Transformation Look
हरनाज कौर संधू ने ट्रोलिंग के बाद खुलासा किया था उन्हें celiac नाम की बीमारी है जिसके चलते उनका वजह बढ़ गया था। हरनाज संधू ने कहा था कि Celiac एक ऐसी बीमारी है, जिसमें उन्हें ग्लूटेन से एलर्जी है। यह एक इंटेस्टाइनल बीमारी है।
हरनाज संधू ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में हनराज पहले की तरह स्लिम नजर आ रहे हैं। सभी तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
Harnaaz Kaur Sandhu Transformation Look
हरनाज संधू ने महज दो महीने में अपना वजन काफी हद तक कम कर लिया है। एक वीडियो में भी वह रेड गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लोगों ने उनकी खूब तारीफ की।
हरनाज संधू के इस अवतार को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। उनकी ग्लैमरस तस्वीरों और स्लिम लुक को लोग खूब पसंद किया जा रहा हैं।
Also Read : Jhund OTT पर कल यानि 6 मई को होगी रिलीज, सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंडी
Also Read : Rubina Dilaik ने शेयर की नो फिल्टर फोटो