Happy Birthday Urvashi Rautela : बॉलीवुड की खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आज यानी 25 फरवरी को अपना 28वां (Urvashi Rautela Age) बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। आज वह अपना बर्थडे मालदीव में अपने पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेट करेंगी। वह पहले से ही इस बारे में बहुत योजना बना चुकी हैं कि वह अपना जन्मदिन परिवार के साथ कैसे मनाएंगी। इतना ही नहीं वह अपने जन्मदिन पर कुछ खास रस्में पूरी कर इसे सेलिब्रेट करेंगी, जो वह हर साल करती हैं।
गौरतलब है कि एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसी बीच उर्वशी रौतेला ने अपने बर्थडे के मौके पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने चाहने वालों और करीबी दोस्तों का शुक्रिया अदा किया है। यह देखने के बाद उनके फैंस काफी खुश हुए।
Urvashi Rautela Birthday
एक्ट्रेस के बर्थडे प्लानिंग का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया कि हर साल की तरह इस बार भी वह अपने परिवार के साथ पूजा करेंगी। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे अपने बचपन के जन्मदिन की बहुत प्यारी याद है। मेरा जन्मदिन 25 फरवरी को पड़ता है, लेकिन मेरे माता-पिता 1 फरवरी से खरीदारी शुरू करते थे, सचमुच एक महीने पहले। बर्थडे प्लान्स शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने फैंस और करीबी दोस्तों को जन्मदिन की बधाई देने के लिए शुक्रिया कहा है।
Urvashi Rautela Birthday Celebration
उर्वशी ने कहा, ‘इस साल, मैं खुद को एलगन्स, कैलिबर, ऐफ्लूअन्स महिलाओं के बीच घिरी रहना चाहती हूं, जो मुझे का वर्जन बनाने के लिए मोटिवेट और इन्स्पाइर करती हैं। आगे वह अपने जन्मदिन की प्लानिंग को लेकर काफी एक्साइटेड होते हुए कहती हैं कि 2022 में कोई मुझे पागल तो नहीं कर रहा है। मुझे लगता है कि हर किसी को अपने जन्मदिन पर कुछ नया करने की योजना बनानी चाहिए। कुछ लोग आपको बदलने के लिए जज करेंगे और कुछ दूसरे लोग आपको बढ़ने के लिए मोटिवेट करेंगे, लेकिन आपको अपना सर्कल को ध्यान से चुनना होगा। मेरे पास दोस्तों का एक ग्रुप है जो गपशप करने के बजाय ग्रोथ, इन्वेस्ट्मन्ट, बिज़नेस आइडिया के साथ ही साथ पर्सनल ग्रोथ के बारें में बाते करना पसंद करते हैं। इसलिए गॉपिस करने वालों को अपने फोन से हटा दें, अपनी टाइमलाइन को डिटॉक्स करें, अपनी दिनचर्या बदलें, वह करें जो करने की जरूरत है।’
Urvashi Rautela
Happy Birthday Urvashi Rautela
Also Read : Rajasthani Song : बार-बार देखा जा रहा है राजस्थानी सॉन्ग ‘सेरी बन जौली’ का वीडियो