इंडिया न्यूज़, Bollywood News : सुजॉय घोष ने बॉलीवुड को कुछ बड़ी हिट फिल्में दी हैं। उन्हें फिल्म निर्देशन के अलावा पटकथा लेखन के लिए जाना जाता है। सुजॉय घोष आज 21 मई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने फिल्म ‘झंकार बीट्स’ से अपने फिल्मी निर्देशन की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने ‘होम डिलीवरी’ और ‘अलादीन’ जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम किया। उन्हें अगली बड़ी सफलता 2012 में आई विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘कहानी’ से मिली।
सुजॉय की फिल्म ‘कहानी’ को न केवल समीक्षकों और दर्शकों से अच्छी समीक्षा मिली, बल्कि इंटरनेशनल मूवी डेटा बेस (आईएमडीबी) में शीर्ष 50 की सूची में भी जगह बनाने में सफल रही। निर्देशक की दो फिल्में ‘टीई3एन’ और ‘कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह’ 2016 में रिलीज हुई थीं, लेकिन दोनों फिल्में अपना जादू दिखाने में नाकाम रहीं। सुजॉय ने 2019 में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू-स्टारर ‘बदला’ से वापसी की। आइए नजर डालते हैं सुजॉय घोष द्वारा उनके जन्मदिन पर निर्देशित दिलचस्प फिल्मों पर।
यह फिल्म मॉडर्न टाइम में म्यूजिक डायरेक्टर आरडी बर्मन को दी बेहतरीन ट्रिब्यूट में से एक है। यह फिल्म सालों से तारीफ बटोर रही है और इसे अक्सर अपने समय से आगे की फिल्म बताया जाता है। एक भावपूर्ण म्यूजिक एल्बम के साथ, यह फिल्म लाइफ और उसके विकल्पों पर बात करती है।
विद्या बालन-स्टारर थ्रिलर फिल्म ‘कहानी’ सुजॉय की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म ने दर्शकों को अपनी कहानी से अभिभूत कर दिया था। फिल्म एक प्रेग्नेंट लेडी की कहानी है जो कोलकाता की सड़कों पर अपने मिसिंग हसबैंड की तलाश करती है। फिल्म को बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था।
यह फिल्म 2013 में आई कोरियाई सस्पेंस थ्रिलर ‘मॉन्टेज’ पर बेस्ड थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं।
Also Read : Aditi Govitrikar भारत की पहली और इकलौती मिसेज वर्ल्ड, जो मॉडल के साथ-साथ एक डॉक्टर भी है
Also Read : Ranveer Singh मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट, कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने के लिए हुए रवाना