Happy Birthday Miesha Iyer : बिग बॉस फेम मैशा अय्यर ‘बिग बॉस 15’ में नजर आई थीं। मॉडलिंग की दुनिया में एक जाना-माना नाम। वह कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं। मायशा अय्यर आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। मायशा अय्यर ने 21 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। मायशा अय्यर को ‘बिग बॉस 15’ से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी लेकिन वह पहले भी रियलिटी शो में हिस्सा ले चुकी हैं
मायशा अय्यर ने अपने करियर की शुरुआत ‘हद’ नाम की वेब सीरीज से की थी। विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज में वह अभिनव शर्मा के अपोजिट नजर आई थीं।
मैशा अय्यर 2018 में प्रोड्यूसर विकास गुप्ता के शो ऐस ऑफ स्पेस में भी नजर आ चुकी हैं। उनके अलावा इस शो में प्रतीक सहजपाल और दिव्या अग्रवाल भी थीं।
Miesha Iyer
वहीं, 2019 में मैशा ने एमटीवी के शो ‘स्प्लिट्सविला’ में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने ‘स्प्लिट्सविला’ के 12वें सीजन में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस शो की उपविजेता भी मैशा रहीं।
बिग बॉस में मैशा अय्यर और ईशान सहगल की जोड़ी काफी पॉपुलर हुई थी दोस्ती की शुरुआत के बाद दोनों बिग बॉस में ही एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। दोनों के रोमांस को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी। कई दिनों तक लोगों को लगा कि यह एक फेक लव स्टोरी है, यहां तक कि शो के कंटेस्टेंट्स को भी लगा कि उनका लव एंगल फेक है।
Maisha Iyer and Ishaan Sehgal pair in Bigg Boss
हालांकि बिग बॉस से निकलने के बाद भी दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ स्पॉट किए गए और लोगों को उनकी जोड़ी पसंद भी आने लगी।
Happy Birthday Miesha Iyer
Also Read : Bharti Singh Becomes Mother : खुशियों दी ने कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर में दस्तक दी