इंडिया न्यूज़, Bollywood, News :
Happy Birthday Avika Gor : बालिका वधू की छोटी आनंदी बनकर हर घर में अलग पहचान बनाने वाली अविका गौर आज यानी 30 जून को अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं। अविका का जन्म 1997 में 30 जून को हुआ था और महज 11 साल की उम्र में एक्ट्रेस आनंदी बन गईं और लोगों के दिलों पर राज कर गईं। बेशक आज अविका गौर 25 साल की हो गई हैं, लेकिन फिर भी उनके फैंस उन्हें नन्ही आनंदी के नाम से ही जानते हैं।
Happy Birthday Avika Gor
आपको बता दें कि अविका गौर न केवल हिंदी और अंग्रेजी बल्कि गुजराती भाषा भी जानती हैं। अभिनेत्री ने बालिका वधू बनने के बाद ससुराल सिमर का में रोली का किरदार निभाया। इस दौरान अविका उम्र महज 14 साल की थी और उन्होंने एक शादीशुदा महिला का रोल प्ले किया था। इस शो में मनीष रायसिंघन की पत्नी का किरदार निभाया था। शो के दो साल बाद दोनों के अफेयर की खबरें सुर्खियां बटोरने लगीं थी। अविका गौर ने भी अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अविका गौर वियतनाम में प्रतिष्ठित फेस ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजी जाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री हैं।
फिल्म को विक्रम भट्ट और महेश भट्ट मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। अविका गौर फिल्म 1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट से अपने डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अविका ने कहा कि वह अपने करियर में जिस तरह का किरदार निभाना चाहती थीं, उन्हें वैसा ही रोल ऑफर किया गया है। मालूम हो कि अविका ने टीवी शोज के अलावा साउथ की फिल्मों में भी काम किया है।
Also Read : रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ का गाना ‘जी हुजूर’ रिलीज
Also Read : फिल्म ‘रक्षा बंधन’ का पहला गाना ‘तेरे साथ हूं मैं’ रिलीज