टीवी एक्ट्रेस अदा खान हर रोल में छाई रहती हैं। अदा खान 12 मई को अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने कई सीरियल्स में भी काम किया है लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी एकता कपूर के शो ‘नागिन’ से मिली।
अदा खान कई एड शूट में भी नजर आ चुकी हैं। एक कॉफी शॉप में उसे देखकर पैंटालून ने उसे मॉडलिंग का ऑफर दिया। इसके बाद उन्होंने ‘पालमपुर एक्सप्रेस’ नाम के सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा।
इसके अलावा अदा खान ‘बहनें’, ‘अमृत मंथन’ जैसे सीरियल्स में नजर आईं। आखिरकार उनके करियर में टर्निंग प्वाइंट एकता कपूर के ‘नागिन’ सीरियल से मिली।
Happy Birthday Adaa Khan
अदा को ‘नागिन’ में शेषा का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान मिली। इस किरदार में अदा खान को काफी पसंद किया गया था।
अदा खान अपने ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक्स की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अदा खान को इंस्टाग्राम पर साढ़े तीन लाख लोग फॉलो करते हैं।
Happy Birthday Adaa Khan
पर्सनल लाइफ की बात करें तो अदा खान और अंकित गेरा के रिश्ते की खबरें काफी चर्चा में रहीं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था।
कहा जाता है कि अदा खान ने अंकित गेरा से इसलिए ब्रेकअप कर लिया क्योंकि वह अदा खान के साथ एक और टीवी एक्ट्रेस को डेट कररहे थे।
Also Read : Namrata Malla का नया फोटोशूट वायरल, नथ और मांग टीका के साथ लगाया ग्लैमर का तड़का
Also Read : Sara Ali Khan ने ‘कश्मीर की कली’ बन की पहलगाम में ट्रेकिंग