Happy Birthday Aamir Khan : मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान आज बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। सालों से वह अपने अलग-अलग किरदारों से लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। आमिर खान आज अपना खास दिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आज 57 साल के हो गए हैं। सालों पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्होंने चॉकलेट बॉय लुक में आकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था।
आमिर खान की अदाकारी के दीवानें लाखों लोग हैं। साल 1988 में जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में रखा था, तब अपने चॉकलेट बॉय लुक और मोहक मुस्कान के साथ इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया। उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में अपनी दुखद प्रेम कहानी से लोगों के आंखों को नम कर दिया था। आप भी अगर आमिर के डाई हार्ट फैन तो इन इंटरेस्टिंग फैक्ट्स को पढ़ना चाहिए।
आमिर खान के कजिन मंसूर खान उन्हें बचपन में ‘बेहद शांत और शर्मीले’ लड़के के रूप में याद करते हैं। ‘कयामत से कयामत तक’, ‘हम हैं राही प्यार के’, और ‘दिल’ जैसी सुपरहिट फिल्में काम करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में एक बड़ा नाम कमाया और करियर को आगे बढ़ाया। ‘सरफरोश’, ‘लगान’, ‘दिल चाहता है’, ‘रंग दे बसंती’ और कई अन्य फिल्मों में उन्होंने अपने अलग-अलग किरदारों से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
एक्टर के अनूठे, रचनात्मक विचारों के कारण लोगों ने ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ का टैग दिया। वह बॉलीवुड के पहले एक्टर हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की किसी फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल किया। उनकी फिल्म ‘गजनी’ ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कमाल किया। आमिर खान आज खुद को हिंदी फिल्म उद्योग में सबसे बड़े नामों में स्थापित कर चुके हैं। एक एक्टर, निर्देशक और निर्माता के रूप में उनकी पहचान है। (Happy Birthday Aamir Khan)
क्या आप जानते हैं आमिर खान का पसंदीदा गेम कौन सा है? हम आपको बताते हैं। एक्टर को शतरंज खेलना बहुत पसंद है। आमिर ने छह साल की उम्र में अपनी दादी से यह खेल खेलना सीखा था। इसका खुलासा ने उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था। विश्व शतरंज ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने भी हाल ही में कहा था कि वह अपनी बायोपिक के लीड रोल में आमिर खान को देखना चाहते हैं।
आमिर खान को मंसूर खान की फिल्म ‘जोश’ में एक रोल के लिए अप्रोच किया जा रहा था, लेकिन आमिर फिल्म में कुछ और किरदार निभाना चाहते थे। वहीं, दूसरी ओर मंसूर को लगा कि वह उस रोल के लिए फिट नहीं होंगे। इसलिए आमिर फिल्म का हिस्सा नहीं रहे। (Happy Birthday Aamir Khan)
एक्टर-फिल्म निर्माता ने साल 1997 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि देव आनंद उन्हें फिल्म ‘प्यार का तराना’ में कास्ट करना चाहते थे हालांकि, आमिर इसे नहीं कर सके, क्योंकि तब उनके पास कोपेनहेगन में फिल्म की शूटिंग की तारीखें नहीं थीं। वह बिरयानी और शाही रोगन जोश के काफी शौकीन हैं, उन्होंने कहा था कि हालांकि अब उन्हें शाकाहारी भोजन खाने में मजा आता है।
Happy Birthday Aamir Khan