इंडिया न्यूज़, Bollywood News :
Film ‘Vikram’ to Stream on OTT Platform in July : साउथ एक्टर कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ तमिल के साथ-साथ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है। हाल ही में यानि 3 जून को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब से यह अच्छी खासी कमाई कर रही है। महज एक हफ्ते में फिल्म ने करीब 135 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। फिल्म को हर तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म को सफलता की ओर बढ़ते देख अब यह फैसला लिया गया है।
जैसा कि सभी देख रहे हैं कि फिल्म ‘विक्रम’ की रिलीज को करीब एक महीना होने वाला है और फिल्म की कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खबर है कि मेकर्स ने इसे ओटीटी पर स्ट्रीम करने का फैसला किया है। जी हां, यह फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। 8 जुलाई से दर्शक इस फिल्म को घर बैठे देख सकते हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कमल हासन बंदूकों से भरे कमरे में जाते हुए बंदूक की गोली से दरवाजा खोलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘मनुष्य लौट आएगा’।
जानकारी के लिए बता दें कि कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ एक्शन थ्रिलर पर आधारित है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म के जरिए फैन्स लंबे समय बाद कमल हासन की बड़े पर्दे पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
Also Read : रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ का गाना ‘जी हुजूर’ रिलीज
Also Read : मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है