Film Tarla : हुमा कुरैशी अपकमिंग फिल्म ‘तरला’ में शेफ की भूमिका निभाने जा रही हैं। वह भारत की पहली होम शेफ तरला दलाल की भूमिका में दर्शकों को प्रभावित करने के लिए तैयार हैं। फिल्म का निर्देशन पीयूष गुप्ता करेंगे और इसका निर्माण रॉनी स्क्रूवाला, अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी करेंगे। हुमा कुरैशी पर्दे पर तरला दलाल का किरदार निभाने के लिए बेताब हैं। फिल्म से हुमा का लुक भी सामने आ गया है। जिसे देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।
हुमा कुरैशी अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘तरला’ की घोषणा की हैं। उन्होंने फिल्म से अपने लुक को रिवील करते हुए लिखा है ”तरला के तड़के से आता है मन में एक ही सवाल। कब मिलेगा मौका, अनुभव उनके स्वाद के कमाल का। मिलिये तरला दलाल से और जानिए उनकी मसालादार कहानी’ पोस्टर में हुमा कुरैशी एकदम तरला दलाल लग रही है।
फिल्म को लेकर हुमा कुरैशी ने बताया, ‘तरला दलाल मुझे मेरे बचपन की याद दिलाती है। मेरी मां के पास रसोई में अपनी किताब की एक कॉपी थी और वह अक्सर मेरे स्कूल के टिफ़िन के लिए अपनी रेसेपीज आज़माती थीं। मुझे वह समय भी याद है जब मैंने मां को तरला की घर की बनी आम की आइसक्रीम बनाने में मदद की थी। इस भूमिका ने मुझे मेरी बचपन की उन प्यारी यादों को लौटा दिया है और मैं रॉनी, अश्विनी और नितेश की बहुत आभारी हूं कि इस इंस्पायरिंग कैरेक्टर को निभाने के लिए मुझ पर विश्वास किया।”
आपको बता दें कि भारतीय फूड राइटर, शेफ, कुकबुक राइटर होने के अलावा तरला दलाल कुकिंग शो की भी होस्ट रह चुकी हैं। वह 2007 में पाक कौशल श्रेणी में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय थीं। ऐसे में यह पहली बार है कि बॉलीवुड एक शेफ की जीवन कहानी को पर्दे पर लाने जा रहा है।
दिवंगत शेफ तरला दलाल अपने स्वादिष्ट खानों के लिए लोकप्रिय थी, वह किसी भी कुक के लिए एक प्रेरणा थी, इतना ही नहीं उनके खाना पकाने के निर्देश अभी भी हर पाकशाला के फ़ूड डेयरी में मौजूद हैं। उनके देसी नुस्खे आज भी हर भारतीय घर में चर्चा का विषय है क्योंकि उन्होंने भारत में शाकाहारी भोजन में क्रांति ला दी है।
Film Tarla
Also Read : अरशद वारसी को बॉलीवुड में पहचान फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ से मिली Arshad Warsi Birthday
Also Read : रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का ट्रेलर रिलीज Jayeshbhai Jordaar Trailer Out