Film ‘Judaai’ Completes 25 Years : राज कंवर द्वारा निर्देशित 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘जुदाई’ को रिलीज हुए आज 25 साल पूरे हो गए हैं। अनिल कपूर और श्रीदेवी की इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। 6.30 करोड़ में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करीब 28.77 करोड़ की कमाई करने में सफल रही।
आज फिल्म के 25 साल पूरे होने पर बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। बोनी कपूर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में शूटिंग सेट पर बोनी के साथ श्रीदेवी, अनिल कपूर और उर्मिला मातोंडकर नजर आ रही हैं। (Film ‘Judaai’ Completes 25 Years )
Sridevi, Anil Kapoor and Urmila Matondkar with Boney
वहीं एक अन्य तस्वीर में बोनी कपूर के साथ परेश रावल और जॉनी लीवर शूटिंग के दौरान सेट के पास बैठे नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बोनी कपूर ने लिखा। ‘मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक, जुदाई ने 25 साल पूरे कर लिए हैं। आज भी यह फिल्म टेलीविजन और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेहद लोकप्रिय है।’
Paresh Rawal and Johnny Lever with Boney Kapoor
फिल्म निर्माता बोनी कपूर अपनी पत्नी और अभिनेत्री श्रीदेवी को बहुत याद करते हैं। वह श्रीदेवी को याद करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। (Film ‘Judaai’ Completes 25 Years)
Boney Kapoor and actress Sridevi
बॉलीवुड की ‘चांदनी’ आज से साल चार पहले सबकी आंखों को नम करके इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं। श्रीदेवी के निधन के बाद से भले ही बोनी कपूर उनकी याद में कोई न कोई पोस्ट करते ही रहते हैं।
Film ‘Judaai’ Completes 25 Years