इंडिया न्यूज़, Bollywood News :
Film Jaadugar Trailer Out : ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म जादूगर का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें जादू, प्यार और खेल देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में एक्टर जितेंद्र कुमार लीड रोल में नजर आए हैं, वहीं उनकी अपोजिट एक्ट्रेस आरुषि शर्मा हैं। साथ ही बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी भी फुटबॉल कोच के रूप में हैं।
Film Jaadugar Trailer Out
फिल्म जादूगर नेटफ्लिक्स की स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर की शुरुआत जितेंद्र कुमार से होती है जो इस फिल्म में ‘मीनू’ उर्फ मैजिक ‘मीनू’ का किरदार निभा रहे हैं। मीनू फुल टाइम जादूगर और पार्ट टाइम लवर हैं। साथ ही वह एक ऐसे समाज में रहते हैं जहां लोगों को फुटबॉल में बहुत दिलचस्पी है, लेकिन मीनू में नहीं है। हालांकि मीनू अभी भी समाज की फुटबॉल टीम का हिस्सा है, और यह साबित करने के लिए कि वह एक काबिल लड़का है, उसे फुटबॉल खेलने के लिए मजबूर किया जाता है।
फिल्म के ट्रेलर में जादू और फुटबॉल के अलावा मीनू यानी जितेंद्र कुमार की लव लाइफ भी है। उनकी और एक्ट्रेस अरुशी शर्मा की केमिस्ट्री को दिखाया गया है। जीतेंद्र को आरुषि से प्यार हो जाता है, हालांकि उसे आरुषि से शादी करने के लिए अपनी कॉलोनी की फुटबॉल टीम को फाइनल में पहुंचाना होगा। जादूगर के ट्रेलर (Jaadugar Trailer) को देखकर ये मालूम होता है कि जीतेन्द्र कुमार एक बार फिर से एक बेहतरीन कहानी लेकर आ रहे हैं। बता दें, ये फिल्म 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।
Also Read : Ajay Devgan’s Film Drishyam 2 की शूटिंग हुई पूरी, मेकर्स ने टाइटल पोस्टर के साथ अनाउंस की रिलीज डेट
Also Read : Bollywood Actress खुद को फिट रखने के लिए करती हैं रोजाना योग