इंडिया न्यूज़, Bollywood News :
Esha Gupta Black Gown Photo : ग्लैमरस ईशा गुप्ता आए दिन अपने स्टनिंग अंदाज से चर्चा में बनी रहती हैं। विदेशों में भी इनकी खूबसूरती का बोलबाला है। अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने ब्लैक कटआउट गाउन में अपने गॉर्जियस लुक से लोगों का ध्यान खींचा है। इन फोटोज को शेयर कर उन्होंने अपनी बड़ी उपलब्धि की जानकारी दी है ईशा को ‘मोस्ट डिजायरेबल वुमन ऑफ द ईयर’ का अवार्ड मिला है।
‘Most Desirable Woman of the Year’ Award
ईशा ने ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। एक घंटे के अंदर उनकी इन शानदार फोटोज पर एक लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कमाल किया है कि लाइक और बधाइयां तो बनती है।
इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में अपने लुक और उपलब्धि का जिक्र किया है- ‘डार्क एंड डिजायरेबल’। इस फोटोशूट के लिए ईशा ने ब्लैक रिवीलिंग ड्रेस के साथ सिल्वर हील्स पहनी। इस गाउन में वह बैक पर बने टैटू को भी फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस आउटफिट के साथ ईशा ने क्लीन आई मेकअप, न्यूड कलर की लिपस्टिक, वेवी ओपन हेयरस्टाइल और उंगलियों में अंगूठियां पहन रखी हैं।
Esha Gupta Black Gown Photo
उनके लुक की डीटेल्स हो चुकी हैं, आइए बात करते हैं ईशा की उपलब्धि के बारे में। उन्हें मिले मोस्ट डिजायरेबल वुमन के अवॉर्ड से उनके फैंस बेहद खुश हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि ईशा गुप्ता वास्तव में मोस्ट डिजायरेबल वुमन की हकदार हैं। कभी बिकिनी फोटोज में तो कभी रिवीलिंग वेस्टर्न ड्रेस में तो कभी इंडियन लुक में वह हर बार अपना अट्रैक्टिव लुक पेश करती हैं।
Also Read : Shamshera का टीजर रिलीज, शमशेरा का डायलॉग ‘कर्म से डकैत, धर्म से आजाद’
Also Read : Film Raksha Bandhan का ट्रेलर आज रिलीज, ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया