Dimple Kapadia And Nitara Bonding : ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्टिंग से दूर ट्विंकल अब अपना पूरा समय बच्चों और पति अक्षय कुमार के साथ-साथ राइटर को भी देती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी मां और हिंदी सिनेमा की दिग्गज डिंपल कपाड़िया और बेटी नितारा का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नानी और नातिन की खूबसूरत बॉन्डिग नजर आ रही है ।
ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी मां डिंपल कपाड़िया अपनी नातिन नितारा के साथ पार्क में टहलती और बातें करती नजर आ रही हैं। ये वीडियो पीछे से बनाया गया है जिसमें दोनों का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। ट्विंकल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी जिंदगी की दो सबसे अहम महिलाएं बहुत आराम से साथ चल रही हैं और मुझे जलन हो रही है।के बीच बहुत बड़ा जनरेशन गैप होता है, इसलिए दोनों आराम से एक-दूसरे के साथ अपनी बातें शेयर कर सकते हैं। नानी सबसे बेस्ट होती है, है ना ? (Dimple Kapadia And Nitara Bonding)
इस वीडियो में डिंपल कपाड़िया और नितारा के साथ-साथ उनका पेट डॉग भी नजर आ रहा है। ट्विंकल खन्ना के इस वीडियो पोस्ट पर टिस्का चोपड़ा ने कमेंट करते हुए लिखा ‘Yeahhh!’ तो नम्रत शिरोडकर ने भी प्यार जताया। फैंस भी तारीफ करते हुए लिखा रहे हैं। एक ने लिखा ‘सच में..उनका बिना शर्त प्यार, उनका दुलार आशीर्वाद है’ तो दूसरे ने लिखा ‘हां जरूर…और आपने मुझे सोचने के लिए एक नया पर्सपेक्टिव दे दिया। एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझने के लिए हाथ बढ़ाए’। एक ने लिखा ‘हां सच है..मेरी दो बेटियां और ने ऐसी नानी को पाकर धन्य हैं जो हमेशा उनका बहुत ध्यान रखती हैं और उनकी देखभाल करती हैं..वे ब्लेस्ड हैं’। (Dimple Kapadia And Nitara Bonding)
डिपंल कपाड़िया और राजेश खन्ना ने 1973 में शादी की थी, इनकी दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना है। ट्विंकल की शादी बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से साल 2001 में हुई है, इनका एक बेटा आरव और बेटी नितारा है। ट्विंकल खन्ना ने 1995 में फिल्म ‘बरसात’ (Barsaat) से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद साल 2001 में फिल्म ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ (Love Ke Liye Kuch Bhi Karega) में नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने कई शानदार किताबें लिखी हैं।
Dimple Kapadia And Nitara Bonding
Also Read : Ranbir Kapoor cheated on Deepika Padukone : जब रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण को धोखा देने की बात कबूली