इंडिया न्यूज़, Bollywood News: कल यानि 17 मई से कांन्स फिल्म फेस्टिवल 2022 शुरू हो चुका है। ऐसे में पहले ही दिन दीपिका पादुकोण ने अपने स्टाइलिश लुक से फैंस के दिलों में धमाल मचा दिया है। पहले दिन से ही दीपिका पादुकोण की तस्वीरें सोशल मीडिया काफी वायरल हो रही हैं। कुछ ही समय पहले एक्ट्रेस ने एंट्री की है। इतना ही नहीं वह कान्स रेड कार्पेट पर 10 दिन तक अपनी खूबसूरती का जलवा बिखरेंगी।
Deepika Padukone’s Saree Look at Cannes Film Festival
Deepika Padukone Red Carpert First Appearance
दीपिका पादुकोण ने कांन्स फिल्म फेस्टिवल में आज खूबसूरत साड़ी पहनी है इस साड़ी को सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया है। इस साड़ी को काले और गोल्डन रंग से डिजाइन किया गया है। साड़ी में एक्ट्रेस ने फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दीपिका पादुकोण ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,
Deepika Padukone’s Saree Look
‘Sabyasachi has said that saree is a story I will never stop telling. Wherever we are in the world, it is everywhere. And I couldn’t agree more. (‘सब्यसाची ने कहा है साड़ी एक कहानी है जिसके बारे में मैं बताना कभी बंद नहीं करूंगा। हम दुनिया में कहीं भी हो, यह सभी जगह है। और मैं इससे अधिक सहमत नहीं हो सकती।)
Deepika Padukone
कांन्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण के लुक काफी चर्चा में है। सोशल मीडिया पर दीपिका के नए लुक को देखकर फैंस के दिलो में आग लगा दी है। फैंस में इस लुक को देखकर कमेंट सेक्शन में कमेंट करके एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे है। वही एक फैन ने लिखा ‘स्टाइल के मामले में दीपिका पादुकोण जैसा कोई नहीं है।’ तो कई फैंस ने लिखा ‘हमें आप पर गर्व है दीपिका…।’
Also Read : Shivangi Joshi ने टीवी शो ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचोली’ से डेब्यू किया था, जाने एक दिन की कितनी लेती थी फीस
Also Read : Rajasthani Folk Singer Mame Khan ने लिखा इतिहास, कान्स रेड कार्पेट खोलने वाले पहले लोक कलाकार
Also Read : Mouni Roy Saree Look ने मैटेलिक फ्यूजन साड़ी में दिखाया अपना देसी अवतार, फैंस बोले ‘गोल्डन गर्ल’