इंडिया न्यूज़, Bollywood News : दीपिका पादुकोण का जादू फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है। कान्स फेस्टिवल में दीपिका हर दिन फैशन के नए आयाम स्थापित कर रही हैं। लॉन्ग गाउन हो, ऑफ शोल्डर बॉडी कॉन ड्रेस या हाफ पैंट सूट, दीपिका कमाल की दिखती हैं। कान्स फेस्टिवल के 9वें दिन दीपिका पादुकोण ने फिर से ऐसी तस्वीरें पोस्ट कीं, जिससे उनके फैंस में खलबली मच गई।
Deepika Padukone in a Printed Dress at Cannes 2022
इस लुक में दीपिका ने व्हाइट-ग्रीन कॉम्बिनेशन फ्लोरल स्केटर ड्रेस पहनी हुई है, जो ऑफ शोल्डर है। इसके साथ ही दीपिका ने फ्लोरल ड्रेस के मैचिंग बूट्स भी पहने हैं। दीपिका ने अपने बालों को अपने सिग्नेचर बन स्टाइल में रखा है। जो चीज इस लुक को खास बनाती है वह है इस ड्रेस के पॉकेट्स। ड्रेस की जेब में हाथ डाले दीपिका किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं।
कान्स में दीपिका पादुकोण हर दिन ही धमाल मचा रही हैं। कान्स रेड कारपेट क्वीन बनीं दीपिका एक बढ़कर एक लुक्स से दुनियाभर को दीवाना बना रही हैं। दीपिका का क्रेज इस कदर बना हुआ है कि सोशल मीडिया पर फोटोज़ शेयर होते ही लाखों में लाइक्स और कमेंट्स आ जाते हैं। यहां तक की पति रणवीर सिंह भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाते है।
Deepika’s fashion goal in pocket dress
Also Read : Deepika Padukone रेड कार्पेट पर लड़खड़ाती हुई नजर आईं, ऑरेंज गाउन में हो गया कॉन्फिडेंस LOW
Also Read : Mouni Roy ने मल्टी कलर की सीक्वन्ड साड़ी में दिखा देसी लुक