इंडिया न्यूज़, Bollywood, News :
Charu Asopa in a Rajasthani Look at the Ramp Walk : छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस चारु असोपा ने राजीव सेन से शादी के बाद टीवी सीरियल्स से दूरी बना ली थी। चारु असोपा भले ही काफी समय से सीरियल्स में नजर न आई हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
Charu Asopa in a Rajasthani look at the ramp walk
हाल ही में चारु असोपा एक फैशन शो में बतौर शो स्टॉपर पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने ट्रेडिशनल अवतार से सभी को हैरान कर दिया। जैसा कि आप जानते हैं कि चारु एक राजस्थानी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, इसलिए उन्होंने फैशन शो के लिए भी राजस्थानी लुक को चुना।
Charu Asopa in a Rajasthani look for Fashion Show 2022
उन्होंने पिंक कलर का लहंगा चोली पहना था और राजस्थानी स्टाइल की ज्वैलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया था। वह अपने ओवरऑल लुक में कमाल बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
Charu Asopa in a Rajasthani Look at the Ramp Walk
चारु असोपा कई फेमस टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने ‘बालवीर’, ‘अकबर का बल बीरबल’, ‘मेरे अंगने में’ जैसे सीरियल्स में काम किया है। चारु असोपा ने साल 2019 में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन से शादी की थी और नवंबर 2021 को उन्हें एक बेटी का भी आशीर्वाद मिला, जिसका नाम उन्होंने ज़ियाना रखा है। चारु और राजीव के बीच इस वक्त रिश्ते ठीक नहीं हैं कुछ समय पहले चारु ने खुलासा किया था कि, वह जल्द ही कानूनी तौर पर राजीव से तलाक लेने वाली हैं।
Also Read : मलाइका ने ट्रेडिशनल लुक में लगाया ग्लैमर का तड़का, एक्ट्रेस का व्हाइट साड़ी में स्टनिंग लुक फैंस को आया पसंद
Also Read : मशहूर अभिनेता आलोक नाथ आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं, जानिए उनकी लाइफ की कुछ सुनी-अनसुनी बातें