इंडिया न्यूज़ : कान्स फिल्म फेस्टिवल से बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। उनका ये लुक उस वक्त का है जब वह ग्रैंड हयात कान्स होटल मार्टिनेज में ज्यूरी मेंबर्स के साथ डिनर पर पहुंची थीं। फिल्म फेस्टिवल के 75वें संस्करण में दीपिका हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
आपको बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल दुनिया के टॉप मूवी इवेंट्स में से एक है। इस बार यह भारत के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस बार दीपिका पादुकोण मुख्य जूरी का हिस्सा हैं। जूरी में शामिल होने के साथ ही वह कान्स रेड कार्पेट पर भी अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरेंगी। दीपिका इन दिनों फ्रांस में बतौर जूरी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं।
Cannes 2022 Deepika Padukone’s FIRST LooK Out
कान्स जूरी मेंबर्स के साथ होटल मार्टिनेज में डिनर के लिए दीपिका ने लुई वुइटन के फॉल 2021 कलेक्शन से सीक्विन्ड ड्रेस का विकल्प चुना। इसे उन्होंने ब्राउन कलर के हाई बूट्स के साथ टीमअप किया था। उसके खुले बाल और मेकअप भी पॉइंट पर था।
Deepika spotted with Cannes jury members
वह कान्स फिल्म फेस्टिवल के निदेशक थियरी फ्रैमॉक्स, अमेरिकी फिल्म निर्देशक और आधिकारिक चयन के जूरी के सदस्य जेफ निकोल्स, ब्रिटिश अभिनेत्री रेबेका हॉल, इतालवी अभिनेत्री और जूरी के सदस्य के साथ शामिल हुईं।
Also Read : Nushrat Bharucha ने साल 2006 में फिल्म जय संतोषी मां से अपना डेब्यू किया था