Bhuban Badyakar Accident : ‘कच्छा बादाम’ गाने वाले सिंगर भुबन बड्याकर से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। भुबन बड्याकर सोमवार की रात हादसे का शिकार हो गए हैं। इस हादसे में वह घायल हो गए और उसे स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक भुवन कार चलाना सीख रहे थे और इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गए। इस दौरान उसे शरीर में कई जगह गंभीर चोट आई।
फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके सीने में भी चोट आई है। आपको बता दें कि भुबन बड्याकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रहने वाले हैं। भुवन मूंगफली बेचकर गुजारा करते थे। मूंगफली बेचने वाले भुबन ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ‘कच्चा बादाम’ गाने की रचना की। वह परिवार का पेट पालने के लिए रोजाना मूंगफली बेचकर 200-250 रुपये कमाते थे। किसी ने उनका कच्चा बादाम गाना अपलोड कर दिया और यह वायरल हो गया। यह सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो गया। उनके गानों पर लोगों ने जमकर वीडियो और इंस्टाग्राम रीलीज बनाए।
इसके बाद अचानक भुवन बड्याकर की जिंदगी बदल गई, उन्हें पश्चिम बंगाल के एक क्लब में गाने का ऑफर भी मिला। भुवन ने क्लब में परफॉर्म करने के बाद कहा था, ‘आज आप सबके बीच परफॉर्म करके मुझे बहुत खुशी हो रही है।’ इसके बाद उन्होंने अपना वायरल गाना ‘कच्चा बादाम’ गाया और दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं. कुछ दिन पहले ही म्यूजिक कंपनी ने भुबन को उनके आने वाले गाने के लिए रॉयल्टी के तौर पर 1.5 लाख दिए हैं।
भुवन ने अचानकर सोशल मीडिया पर मिली पॉपुलैरिटी के बारे में कहा था, ‘आप सबने जिस तरह मुझ पर प्यार बरसाया, मेरे पास अपनी भावनाएं व्यक्त करने के शब्द नहीं है। मैं आप लोगों तक पहुंच पाया, यह मेरे लिए खुशी की बात है।’
50 वर्षीय भुबन का गाना इस कदर सोशल मीडिया पर छाया है कि शायद ही कोई होगा जो उनके कच्चा बादाम से हर कोई वाकिफ है। अब सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
Bhuban Badyakar Accident
Also Read : Film ‘Judaai’ Completes 25 Years : ‘जुदाई’ के 25 साल पूरे होने पर देखें फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें