रैपर बादशाह लग्जरी लाइफ के शौकीन हैं। ब्रांडेड कपड़े हों, जूते हों या कार, बादशाह की पसंद बाकी स्टार्स से बिल्कुल अलग है। अब बादशाह ने अपनी लग्जरी और महंगी गाड़ियों के कलेक्शन में एक और कार शामिल कर ली है। सिंगर, कंपोजर और रैपर बादशाह ने लग्जरी कार ऑडी क्यू8 खरीदी है। इसकी तस्वीर उन्होंने खुद भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर में बादशाह जैकेट और ब्लैक ट्राउजर में अपनी कार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।
Badshah Baht Car Audi Q8
इस तस्वीर को शेयर करते हुए बादशाह ने कैप्शन में लिखा है, ‘डायनेमिक, स्पोर्टी, वर्सटाइल यह कार बिल्कुल मेरे जैसी है। मैं ऑडी Q8 के साथ अपनी नई जर्नी के लिए एक्साइटेड हूं। मेरा स्वागत करने के लिए थैंक यू।’ बादशाह की नई कार के लिए फैंस ने उन्हें जमकर बधाई दी। कमेंट सेक्शन में फैंस ने जमकर कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है लैंबो, बेंज, रॉयस और अब Q8..क्या शानदार कलेक्शन है।’ एक और यूजर ने लिखा है क्रेडिटेबल।
इंडिया की ऑडी हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने भी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में बलबीर और बादशाह साथ नजर आए। उन्होंने कैप्शन में लिखा- एक कार जो आपसे मैच करती है। ऑडी Q8 हम बादशाह का स्वागत करते हैं। आपको बता दें कि ऑडी Q8 की कीमत 1.23 करोड़ के आसपास है।
India’s Audi Head Balbir Singh Dhillon
Also Read : Shefali Jariwala रेड मिनी ड्रेस पहनकर वॉक करने के लिए निकली
Also Read : Short film ‘Ghost Star’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, लीड रोल में दिखे राजवीर सिंह