इंडिया न्यूज़, Bollywood News : ‘बालिका वधू’ में आनंदी के बचपन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अविका गोर पिछले कई दिनों से अपने ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ और नई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह अब तक के लुक से काफी अलग नजर आ रही हैं। क्योंकि इस बार वह ब्राइडल लुक में नजर आ रही हैं। आइए एक नजर डालते हैं अविका की ताजा तस्वीरों पर।
अविका ने पर्पल कलर के डिजाइनर लहंगे में फोटोज शेयर की हैं जिनमें उनके गेटअप को देख आपको उनका बचपन की आनंदी का किरदार याद आएगा। चूंकि शो में अविकी इसी तरह से सजी-धजी रहती थीं।
जानकारी के लिए आपको बता दें ये फोटोशूट अविका ने वेडिंग मैग्जीन के लिए कराया है। उन्होंने जून 2022 के मैग्जीन कवर पेज की भी तस्वीर शेयर की है। फोटोज में अविका किलर का लुक देखा जा सकता हैं।
मांग टीका और बड़े झुमके उनके लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है। बात अगर वर्क फ्रंट को लेकर करें अविका इन दिनों नागा चैतन्य के साथ अपकमिंग फिल्म थैंक यू में बिजी हैं जिसमें राशि खन्ना भी नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग जारी है
Also Read : कार्तिक आर्यन के बाद अब Shahrukh Khan and Katrina Kaif भी कोरोना की चपेट में
Also Read : IIFA Awards 2022 में विक्की कौशल बेस्ट एक्टर, तो कृति सेनन बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखिए Winners की LIST