इंडिया न्यूज़, Bollywood News : ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ और ‘प्रतिज्ञा’ जैसे सीरियल का हिस्सा रह चुके अभिनेता अंकित गेरा ने जून 2021 में नाइजीरिया की एक एनआरआई से शादी की थी। अब अंकित गेरा पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी राशि ने एक बेटे को जन्म दिया है। राशि और अंकित ने हाल ही में अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाई और शादी की सालगिरह के 5 दिन बाद ही माता-पिता बने। अंकित गेरा ने भी सोशल मीडिया पर पिता बनने की खुशी जाहिर की है।
अंकित ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने पहले बच्चे को दुलारते नजर आ रहे हैं। अंकित गेरा ने फोटो शेयर करते हुए बेटे के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘जब आप पहली बार अपने बच्चे को गोद में उठाते हैं तो सारी चिंताएं दूर हो जाती हैं। मुझे खुशी है कि मेरा बच्चा मुझे बिना मास्क के देख सका। कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, लेकिन हमने सभी सावधानियां बरती हैं।
Ankit Gera has become a Father
एक्टर ने आगे बताया कि जब उनकी पत्नी बच्चे को जन्म देने वाली थी तो वह उनके साथ डिलीवरी रूम में थे. उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि बेटे को जन्म देते वक्त उन्हें काफी दर्द हो रहा था, लेकिन वह उनके दर्द को कम नहीं कर पा रहे थे. तो वह बहुत असहाय महसूस कर रहा था। अंकित के मुताबिक जब वो डिलीवरी रूम से बाहर निकले तो उनके आंसू भी निकल आए. लेकिन, बच्चे के पैदा होते ही अंकित और राशि दोनों अपना सारा दर्द भूल गए।
अंकित गेरा टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम है। अभिनेता को सपने सुहाने लडकपन के, प्रतिज्ञा और मोल्की जैसे धारावाहिकों में देखा गया है। अंकित ने अपने शानदार प्रदर्शन से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। इसके अलावा अंकित सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।
Also Read : Sector 36 Teaser Out की शूटिंग शुरू की विक्रांत मैसी-दीपक डोबरियाल ने, असली घटना से प्रेरित है फिल्म
Also Read : Disha Patani ने फिल्म ‘एमएस धोनी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया