अंजलि अरोड़ा को अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हालांकि अंजलि कंगना रनौत के शो लॉक अप का हिस्सा बनने से पहले भी काफी मशहूर थीं। उनके हर वीडियो पर लाखों कमेंट्स आते हैं।
अंजलि Lock Upp शो जीत तो नहीं पाईं लेकिन लोगों का दिल जरूर जीत लिया। इस बार भी उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने काली साड़ी पहन रखी है।
ब्लैक कलर की साड़ी में अंजलि खूबसूरत लग रही हैं। अंजलि अरोड़ा की इन तस्वीरों और वीडियो को जिसने भी देखा उसकी नजरें थम गईं।
anjali arora new pictures
वीडियो किसी फैमिली फंक्शन का दिख रहा है जहां अंजलि अपने मातापिता के साथ पहुंचीं हैं। अंजिल अरोड़ा के इस लुक पर फैंस फिदा हो गए हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, क्वीन तो दूसरे ने कहा बला की खूबसूरत।
कई यूजर्स ने Munjali को भी याद किया। शो के दौरान मुनव्वर फारूकी और अंजलि के बीच गजब की केमेस्ट्री देखने को मिली थी। लॉक अप में अंजलि ने फैंस को जमकर एंटरटेन किया।
anjali arora
अंजलि लॉकअप के ग्रैंड फिनाले तक पहुंचीं और सेकंड रनरअप बनीं। लॉक अप के पहले सीजन का खिताब मुनव्वर फारूकी ने अपने नाम किया। इंस्टाग्राम पर Anjali Arora के 11.1m followers हैं।
Also Read : Nushrat Bharucha ने साल 2006 में फिल्म जय संतोषी मां से अपना डेब्यू किया था