इंडिया न्यूज़, Bollywood News : साल 2022 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ब्रह्मास्त्र को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का लुक सामने आया है। अमिताभ बच्चन का ये लुक काफी दमदार है।
Amitabh Bachchan First Look Out from Brahmastra
अमिताभ बच्चन के लुक की फोटो करण जौहर, अयान मुखर्जी और आलिया भट्ट ने शेयर की है। अमिताभ के लुक से पर्दा उठाकर उनके किरदार गुरु का परिचय कराया गया है। इस लुक को शेयर करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने लिखा- गुरू है गंगा ज्ञान की। काटे भाव का पाश गुरू उठा ले अस्त्र जब । करे पाप का नाश। एक ऐसी रोशनी जिसमें है… हर अंधेरे को हराने की शक्ति। ये हैं गुरु। एक बुद्धिमान लीडर जो PRABHĀSTRA- रोशनी की तलवार को पकड़ता है।
अमिताभ बच्चन के लुक के साथ ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर रिलीज की अनाउंसमेंट भी की गई है। अमिताभ बच्चन, आलिया और रणबीर स्टारर फिल्म का ट्रेलर 15 जून को रिलीज होगा। फैंस को भी अमिताभ बच्चन का ये लुक काफी पसंद आ रहा है। लोगों में फिल्म देखने की बेकरारी बढ़ती दिख रही है।
Also Read : Sonam Kapoor ने अपने बर्थडे पर सुपर गॉर्जियस मैटरनिटी फोटोशूट करवाया