Alia Bhatt Celeberated 29 Bithday In Maldives : आलिया भट्ट के लिए 29वां जन्मदिन बेहद खास रहा। आलिया की बेहतरीन एक्टिंग से सजी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है फिल्म हिट होने के साथ-साथ आलिया की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हो रही है ऐसे में बर्थडे भी आ गया है, सेलिब्रेशन होता है आलिया ने मालदीव में अपनी फैमिली के साथ डबल खुशी सेलिब्रेट की। आलिया ने अपने जन्मदिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और सभी को उनके प्यार के लिए धन्यवाद दिया।
आलिया भट्ट ने अपना 29वां बर्थडे कुछ खास अंदाज में मनाया। लगातार फिल्मों की शूटिंग के बीच एक्ट्रेस को अपने लिए, अपनों के साथ सुकून भरे पल बिताने का मौका मिला। आलिया अपनी मम्मी सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ मालदीव पहुंचीं। इस दौरान आलिया ने जमकर मस्ती करते हुए जश्न में डूबी रहीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने सिर्फ समंदर के किनारे मस्ती ही नहीं की बल्कि बैडमिंटन भी खेला। आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर मौज मस्ती की झलक दिखाई है।
Alia Bhatt Celeberated 29 Bithday
आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर लगातार फैंस को अपडेट दे रही हैं। समंदर के किनारे बीच पर रिलैक्स करते हुए, ब्रेकफास्ट करते हुए, डिनर करते हुए, अपनी मम्मी सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ मस्ती करते हुए छोटे-छोटे क्लिप को मिला कर बनाया गया वीडियो आलिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। आलिया ने बर्थडे बैश का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘this is 29, प्यार के लिए धन्यवाद’।
Alia Bhatt Photos
बॉलीवुड सितारों की पसंदीदा जगह मालदीव है। आलिया की बहन शाहीन ने एक्ट्रेस की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। तस्वीर में पिंक कलर का ड्रेस पहने समंदर के किनारे खड़े होकर आलिया पोज दे रही हैं। वहीं मम्मी सोनी ने आलिया के बचपन की फोटो शेयर कर अपनी बेटी के लिए पोस्ट लिख प्यारा सा बर्थडे विश किया।
Alia Bhatt Celeberated 29 Bithday In Maldives
Also Read : Rajpal Yadav Birthday : जब राजपाल यादव को भेजा गया था तिहाड़ जेल, कॉमेडी की दुनिया के हैं बादशाह