इंडिया न्यूज़, Bollywood, News :
Akshay Kumar is the highest tax paying Actor : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों कई फिल्मों में व्यस्त हैं एक फिल्म रिलीज होती नहीं है और वह दूसरी फिल्म के प्रमोशन और अन्य फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जाते हैं खास बात तो ये है कि इन सबके बीच वह अपने परिवार के लिए भी समय निकाल लेते हैं अक्षय कई बार अपने टाइम मैनेजमेंट के लिए तारीफें बटोर चुके हैं इसके अलावा, वे अधिक कर (आयकर) का भुगतान करने के लिए भी जाने जाते हैं। इसी बीच आज उनके घर भारतीय आयकर विभाग की ओर से एक विशेष पत्र आया है।
अक्षय कुमार को लेकर खबर आ रही है कि वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले अभिनेता हैं। इस संबंध में अब आयकर विभाग ने अक्षय कुमार को लेटर ऑफ ऑनर जारी किया है। इसके जरिए अक्षय कुमार एक बार फिर सबके लिए रोल मॉडल बन गए हैं। अक्षय को दिए गए लेटर ऑफ ऑनर की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जी हां, अभिनेता अक्षय कुमार को भारत के आयकर विभाग द्वारा लेटर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया है। मालूम हो कि इस बार उन्होंने 29.5 करोड़ का टैक्स चुकाया है।
वहीं अक्षय कुमार इन दिनों टीनू देसाई की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए यूके में हैं। वह इंग्लैंड में जसवंत सिंह की बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं। अक्षय की तरफ से उनकी टीम ने यह लेटर ऑफ ऑनर लिया है। अक्षय कुमार पिछले 5 सालों से भारत के सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों की लिस्ट में शामिल हैं।
अक्षय के अगस्त के पहले सप्ताह में भारत आने की संभावना है। इसके बाद वह रक्षा बंधन पर रिलीज होने वाली अपनी फिल्म ‘रक्षा बंधन’ के प्रमोशन में शामिल होंगे। यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिसमें अक्षय के अलावा भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिका में हैं। वह फिल्म में अक्षय की लेडी लव का किरदार निभाएंगी। अक्षय रक्षा बंधन के अलावा सेल्फी, राम सेतु, ओह माय गॉड 2, बड़े मियां छोटे मियां और साउथ सुपरस्टार सूर्या की ‘सोराराई पोतरू’ के हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें : मौनी रॉय ने एक बार फिर बोल्ड अवतार में नजर आई, ब्लैक कलर ऑउटफिट में बेहद खूबसूरत लगी
ये भी पढ़ें : टीना दत्ता पर्पल कलर के जंपसूट में ग्लैमरस अवतार नजर आई