इंडिया न्यूज़, Bollywood News : आदित्य नारायण की पत्नी श्वेता अग्रवाल ने 24 फरवरी को एक बच्ची को जन्म दिया है। बच्ची का नाम इस जोड़े ने तविशा रखा है। पिछले कुछ दिनों से फैंस तविशा का चेहरा दिखाने का इंतजार कर रहे है हालांकि अब ये इंतजार खत्म हो चुका है। क्युकि कुछ समय पहले 24 अप्रैल को आदित्य नारायण ने तविशा की एक झलक दिखाई थी जिसके बाद से फैंस तविशा का चेहरा दिखाने का इंतजार कर रहे है।
Aditya Narayan Share Daughter Picture
फैंस का तविशा को देखने का इंतजार पूरा हो गया है। हाल ही में आदित्य नारायण ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे आदित्य नारायण ने तविशा की एक तस्वीरें शेयर की है। तस्वीर में तविशा ने सफ़ेद राग के कपडे पहने है और सर पर हेयरबैंड लगया हुआ है। तविशा एक बकेट में लेटी हुई है। तविशा काफी सुंदर और क्यूट लग रही है।
इससे पहले जब आदित्य ने सोशल मीडिया पर तविशा की झलक दिखाई थी तब तविशा श्वेता अग्रवाल की गोद में थी और पीछे ही आदित्य भी बैठे हुए है। और दोनों ही अपनी नन्ही सी आंखों में खोए हुए नजर आ रहे हैं। यह एक फैमिली पिक्चर थी। फैंस ने इस फैमिली पिक्चर पर काफी तारीफ की थी। यह खूबसूरत तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो गई थी।
Also Read : Hina Khan का ‘Boss Lady’ अवतार सामने आया, एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक हुआ वायरल
Also Read : Deepika Padukone ने ग्रीन पोल्का-डॉट जंपसूट में करवाया फोटोशूट
Connect With Us : Twitter, Facebook