इंडिया न्यूज़, Bollywood News : वेब सीरीज आश्रम के तीसरे सीजन ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाका कर दिया है और फैंस इसे खूब प्यार दे रहे हैं। एमएक्स प्लेयर ने शुक्रवार को अपनी लोकप्रिय सीरीज ‘एक बदनाम…आश्रम’ का तीसरा सीजन स्ट्रीम किया और बाबा निराला के भक्तों को एक जबरदस्त तोहफा भी दिया है। दरअसल, तीसरे सीजन लोगों के जेहन से उतर भी नहीं रहा है और चौथे सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अब मेकर्स ने तीसरे सीजन की सफलता के बाद चौथे सीजन का टीजर रिलीज कर दिया है।
Aashram 4 Teaser Out
आश्रम सीजन चार के एक मिनट के टीजर में पहलवान पम्मी एक बार फिर बाबा के दरबार में पहुंच गए हैं और आश्रम में वापसी कर रहे हैं। इसके साथ ही बाबा पर कोई पुलिस हमला नहीं हो रहा है और उन्होंने खुद को भगवान मान लिया है। बाबा निराला का पर्दाफाश हो सकता है और उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है, इसी तरह के सवाल के साथ टीजर जारी किया गया है। टीजर की शुरुआत में ही बाबा निराला कहते हैं, ‘भगवान हम हैं, मैंने तुम्हारे कानों के ऊपर स्वर्ग बनाया है। आप भगवान को कैसे गिरफ्तार कर सकते हैं?’
हालांकि इस टीजर में फैंस बाबा निराला की नई एंट्री ईशा गुप्ता को मिस करेंगे, क्योंकि उनकी झलक इस बार वाले टीजर में देखने को नहीं मिली है और ना ही राजनीति से जुड़ा कोई किस्सा देखने को मिल रहा है। आश्रम का चौथा सीजन अगले साल यानी 2023 में रिलीज होने वाला है।
Also Read : Shilpa Shetty आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं, शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है
Also Read : Priyanka Chopra ने इटैलियन लग्जरी लेबल बुल्गारी के इवेंट में बिखेरा जलवा