इंडिया न्यूज़, Bollywood News :
A film is Being Made on Atal Bihari Vajpayee : जल्द ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का नाम है ”मैं रहूं या न रहूं ये देश रहना चाहिए- अटल’ है। फिल्म की घोषणा मंगलावर को कर दी गई है और इसके साथ ही इसका मोशन पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। जिसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रिलीज किया गया है।
फिल्म अगले साल रिलीज होगी। फिल्म की घोषणा के साथ ही बताया गया कि फिल्म अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती के मौके पर रिलीज होगी। यहां बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर 2023 को मनाई जाएगी। फिल्म के मोशन पोस्टर में अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण की कुछ पंक्तियां भी सुनी जा सकती हैं। इसमें अटल बिहारी वाजपेयी कह रहे हैं, ”सत्ता का खेल तो चलेगा, सरकारें आएंगी जाएंगी, पार्टियां बनेंगी बिगड़ेंगी। मगर ये देश रहना चाहिए, इस देश का लोकंतत्र अमर रहना चाहिए।” फिल्म का निर्माण विनोद भानुशाली और संदीप सिंह कर रहे हैं।
फिल्म की कहानी पूर्व प्रधानमंत्री के ऊपर लिखी गई किताब ‘द अनटोल्ड वाजपेयी’ पर आधारित होगी। ये एक पॉलिटिकल ड्रामा है। जिसकी शूटिंग अगले साल की शुरुआत में होगी और साल के अंत तक फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा।
अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था और उनका निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ था। अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधान मंत्री बने। उनका पहला कार्यकाल 16 मई से 1 जून 1996 तक और फिर 1998 में 13 महीने और फिर 19 मार्च 1999 से 22 मई 2004 तक था। वह एक हिंदी कवि, पत्रकार और एक विपुल वक्ता थे। वह भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे, और 1968 से 1973 तक इसके अध्यक्ष थे।
Also Read : कृति सेनन गोल्डन साड़ी में ‘परम सुंदरी’ लगी, ट्रेडिशनल लुक में लगाया ग्लैमर का तड़का
Also Read : हिना खान पीले रंग के खूबसूरत आउटफिट में नजर आई, ढा रही हैं कयामत