श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘आशिकी 2’ को रिलीज हुए 9 साल हो चुके हैं। 26 अप्रैल 2013 को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था। इस फिल्म के गाने इतने मधुर हैं कि आज भी वे संगीत प्रेमियों की प्लेलिस्ट में शामिल हैं। ‘सुन रहा है ना तू’, ‘चाहूं मैं या ना’, ‘तुम्ही हो’, ‘हम मर जाएंगे’ सभी गाने दिल को छू लेने वाले हैं। इस फिल्म में आरोही नामक किरदार निभा श्रद्धा ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी दमदार अदाकारी का परिचय दिया था। इस फिल्म के बाद से श्रद्धा की जिंदगी बदल गई, ये खुद एक्ट्रेस ने बताया और असीम प्यार के लिए दर्शकों और डायरेक्टर का शुक्रिया अदा किया है।
9 years of ‘Aashiqui 2’
पिंकविला से ‘आशिकी 2’ के 9 साल पूरे होने पर बात करते हुए श्रद्धा कपूर ने कहा कि ‘आरोही मेरी जिंदगी में आई और सब कुछ बदल गया। मुझे आरोही के रुप में प्यार करने वाले सभी लोगों की मैं आभारी हूं और दिल से शुक्रिया अदा करती हूं’।
Shraddha Kapoor
श्रद्धा कपूर ने आगे कहा कि फिल्म की रिलीज के इतने साल बाद भी लोगों को फिल्म की कहानी और गाने याद हैं, उसके बारे में बात करते हैं, ये काफी मोटिवेट करता है। मेहित सूरी सर का मैं शुक्रिया अदा करना चाहूंगी कि जिन्होंने मुझे ये रोल निभाने का मौका दिया। ये हमेशा मेरे साथ रहेगा’। यूं तो श्रद्धा ने फिल्मों में काम करना फिल्म ‘तीन पत्ती’ से शुरू किया था लेकिन उन्हें ‘आशिकी 2’ से पहचान मिली।
Also Read : Rakul Preet Singh ने अलग-अलग अंदाज में दिखाया अपना नया लुक
Also Read : Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer का ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया है, कार्तिक आर्यन जबरदस्त अवतार में