46 Years Of The Film Kabhi Kabhie : यश चोपड़ा की यादगार फिल्म ‘कभी कभी’ 27 फरवरी 1976 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के गाने ऐसे हैं कि जब भी सुनते हैं तो दिल को आध्यात्मिक शांति मिलती है। इस फिल्म में राखी, शशि कपूर, ऋषि कपूर, वहीदा रहमान, नीतू सिंह, अमिताभ बच्चन जैसे बड़े-बड़े कलाकारों की फौज थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान कास्टिंग को लेकर कई ऐसे दिलचस्प मोड़ आए, जिसके बारे में हम आपको फिल्म के 46 साल पूरे होने पर बताने जा रहे हैं।
सदी के महानायक बन चुके अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री को कई शानदार फिल्में दी हैं, इसी में से एक है फिल्म ‘कभी कभी’ यश चोपड़ा ने अमिताभ और शशि कपूर की जोड़ी को दूसरी बार इसी फिल्म में एक साथ कास्ट किया था। इससे पहले 1975 में फिल्म ‘दीवार’ में लिया था। ‘कभी कभी’ एक रोमांटिक ड्रामा, म्यूजिकल फिल्म थी, इस फिल्म में अमिताभ को लेकर यश ने एक तरह से बड़ा रिस्क भी लिया था। इसकी वजह भी बताते हैं। अमिताभ की इमेज उस समय तक एंग्री यंग मैन की थी, अब ऐसे एक्टर को कविता पाठ करते, रोमांस करते देख दर्शक कितना पसंद करते हैं, ये एक बड़ा चैलेंज था। लेकिन यश एक ऐसे फिल्मकार थे, जिसे अपने सेलेक्शन पर बहुत भरोसा हुआ करता था। इस भरोसे को अमिताभ ने कायम भी रखा। (46 Years Of The Film Kabhi Kabhie)
इस फिल्म को बनाने का ख्याल यश चोपड़ा को अपने अजीज दोस्त और गीतकार साहिर लुधियानवी की कविता से आया था। साहिर के गीतों ने उन्हें इस फिल्म को बनाने की प्रेरणा दी। यश इस फिल्म के गाने उस दौर के मशहूर संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल से कंपोज करवाना चाहते थे लेकिन साहिर इसके लिए तैयार नहीं थे। उन्हें लगता था कि गीतों का जो मूड है, उससे न्याय नहीं हो पाएगा। उन्हें लगता था कि खय्याम ही बेहतर संगीत रच पाएंगे और हुआ भी ऐसा ही। फिल्म का गीत ‘कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है’… के बोल, कंपोजीशन, गायिकी इतनी बेमिसाल है कि सुनते ही दिल को ताजगी से भर देती है।
‘कभी कभी’ फिल्म को इसके गाने, इसके संगीत के लिए 46 साल बाद भी याद किया जाता है। खय्याम को सर्वश्रेष्ठ संगीत के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था जबकि साहिर लुधियानवी को ‘कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार मिला था। इसे गाने वाले मुकेश को बेस्ट प्लेबैक मेल सिंगर का अवॉर्ड मिला था। लता मंगेशकर ने भी इसे अपनी मधुर आवाज दी थी। (46 Years Of The Film Kabhi Kabhie)
जब यह फिल्म रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड टूट गए। कश्मीर की खूबसूरत वादियों में फिल्माए गए दृश्यों ने सिनेमा हॉल में बैठे दर्शकों को ताजगी से भर दिया। इस फिल्म की सफलता से एंग्री यंग मैन अमिताभ की छवि एक रोमांटिक हीरो की हो गई। अमिताभ ने जब अपनी सुरीली आवाज में इन पंक्तियों का उच्चारण किया तो थिएटर में बैठे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। (46 Years Of The Film Kabhi Kabhie)
इस गाने के अलावा ‘मैं पल दो पल का शायर’, ‘सुर्ख जोड़े की ये जंगघाट’, ‘मेरे घर आई एक नन्ही परी’, ‘तेरा फूल जैसा रंग’ जैसे गाने भी खूब पसंद किए जा रहे हैं \इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन और मां तेजी बच्चन भी नजर आए थे। एक सीन में राखी के माता-पिता का रोल प्ले किया था। इस फिल्म के दौरान ऋषि कपूर और नीतू सिंह का प्यार भी परवान चढ़ा। दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी थी।
46 Years Of The Film Kabhi Kabhie
Also Read : Ranbir Kapoor cheated on Deepika Padukone : जब रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण को धोखा देने की बात कबूली