Monday, May 20, 2024
Homeऑटो / टेकFASTag: 31 जनवरी के बाद काम नहीं करेगा FASTag, केवाई पूरी है...

FASTag: 31 जनवरी के बाद काम नहीं करेगा FASTag, केवाई पूरी है या नहीं, जानें पूरी प्रक्रिया

- Advertisement -

India News ( इंडिया न्यूज ) FASTag: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी (NHAI) की तरफ से वन व्हीकल वन FASTag पहल शुरू की गई है। NHAI का मकसद कई गाडियों के लिए एक ही FASTag का उपयोग करने से उसपर लगाम लगाने के लिए है। वहीं एक ही वाहन के लिए कई FASTags का उपयोग करने पर रोक लगाने की कोशिश है। NHAI के निर्देश के अनुसार जिन FASTags की KYC पूरी नहीं है, उनको भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के मुताबिक 31 जनवरी के बाद ब्लॉक कर दिया जाएगा, वो काम करना बंद कर देंगे।

अगर आपके भी FASTag की KYC  अभी तक पूरी नहीं है, तो उसे बैन या ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा, अगर आपको मालूम नहीं है कि आपके फास्टैग की KYC पूरी नहीं है, तो उसका ऑनलाइन पता लगा सकते हैं।

KYC स्टेटस ऐसे करें चेक

सबसे पहले वेब पोर्टल https://fastag.ihmcl.com पर जाएं।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड से फिर लॉगइन करें या OTP-बेस्ड वेरिफिकेशन करें।
लॉगइन करने के बाद, डैशबोर्ड मेनू पर जाएं।
डैशबोर्ड के राइट साइड My Profile ऑप्शन सेलेक्ट करें।
My Profile पेज पर दिखेगा, जिसमें आपकी अपडेट की जानकारी होगी।
यदि आपका KYC पूरी हैं, तो उसकी जानकारी मिलेगी।

KYC ऐसे करें अपडेट

  1. My Profile पेज में आपको अपना प्रोफाइल सब सेक्शन दिखेगा।
    जिस पर क्लिक करने के बाद आपको Customer Type सेलेक्ट करना होगा।

2. इसके बाद जरूरी दस्तावेज के तौर पर ID एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट सब्मिट करना होगा।
3. आपको अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो और एक एड्रेस प्रूफ सब्मिट करना होगा।
4. इसके साथ ही KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

व्हीकल का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
व्हीकल की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
व्हीकल ओनर के KYC डॉक्यूमेंट

Also Read: Ram Mandir: 7500 नहीं इतने रूपए में होंगे रामलला के दर्शन, जानिए क्या है तरीका

Also Read: Jat community Reservation Protest: जाट समाज की नहीं हुई CM भजनलाल…

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular