Monday, May 20, 2024
Homeऑटो / टेकApple: इस मामले में Samsung से आगे निकला Apple, जानें डिटेल

Apple: इस मामले में Samsung से आगे निकला Apple, जानें डिटेल

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) Apple:  Apple और Samsung दो बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां हैं, दोनों अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती हैं, इन दोनों को अक्सर कंपेयर भी किया जाता है, साल 2023 तक Samsung दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड था, हालांकि, अब ये कहानी बदल गई है, साल 2023 में Apple ने सैमसंग से ज्यादा स्मार्टफोन शिप किए हैं और टॉप ब्रांड का ताज अपने नाम कर लिया है, इसकी जानकारी IDC ने अपनी रिपोर्ट में दी है।

Apple ने सैमसंग को स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में पिछे छोड़ दिया है, कंपनी ने साल 2023 में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचे हैं, IDC की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है, साल 2010 के बाद ये पहली बार हुआ है, जब Apple ने वर्ल्ड वाइड स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में सैमसंग को पछाड़ा है।

Apple की इस बढ़त की वजह प्रीमियम iPhone मॉडल्स की बढ़ती पॉपुलैरिटी और आकर्षक ऑफर हैं, साल 2023 में ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट कम हुआ है, पिछले साल के मुकाबले इस बार 3.2 परसेंट की गिरावट आई है, हालांकि, साल 2023 की आखिरी तिमाही में 8.5 परसेंट की ग्रोथ साल 2022 के मुकाबले देखने को मिली है।

टॉप-5 स्मार्टफोन ब्रांड्स

उम्मीद है कि ये बढ़त साल 2024 में भी देखने को मिलेगी, टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड्स की बात करें, तो Apple टॉप पर पहुंच गया है, दूसरे नंबर पर सैमसंग है, इसके बाद तीसरे स्थान पर Xiaomi, चौथे पर Oppo और 5वें पर Transsion Holdings है, IDC की मानें तो स्मार्टफोन शिपमेंट की गिवारट की वजह मुश्किल मैक्रोइकोनॉमिक एनवायरनमेंट है।

Also Read: T20 World Cup 2024: ICC ने किया चौंकाने वाला खुलासा, किराये के सामान पर अमेरिका होस्ट करेगा T-20 वर्ल्ड कप

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular