India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather: राजस्थान में तापमापी का पारा फिर चढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने एक बार फिर पारे में तेज उछाल की चेतावनी दी है। सोमवार को टोंक का वनस्थली 44.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। करौली, जयपुर, चूरू और जोधपुर समेत कई शहरों के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। वहीं लेक सिटी उदयपुर में हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आई और वहां मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने आज पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। हालांकि दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों में इसका थोड़ा जारी रह सकता है। 12 से 15 जून के बीच राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान बीकानेर और भरतपुर संभाग में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री तक जा सकता है।
Also Read: