India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),PM Modi Rally in Pushkar: लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के पुष्कर में रैली करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि आज की कांग्रेस के पास न तो सिद्धांत बचे हैं और न ही नीतियां। ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने सब कुछ ठेके पर दे दिया है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘कांग्रेस का घोषणापत्र उसी सोच को दर्शाता है जो आजादी के समय मुस्लिम लीग में थी।’
#WATCH | Rajasthan: Addressing a huge public gathering in Ajmer, PM Modi says, "…Lord Brahma is the creator and BJP is also committed to build a new India" pic.twitter.com/dzKAWC4wrA
— ANI (@ANI) April 6, 2024
राजस्थान के अजमेर के पास पुष्कर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में कभी-कभी ऐसे मौके आते हैं जब देश के नागरिकों का एक फैसला अगले सैकड़ों वर्षों का भविष्य तय करता है। 2024 का ये चुनाव कितना बड़ा अवसर है।
#WATCH | Rajasthan: Addressing a huge public gathering in Ajmer, PM Modi says, "…Whatever has been done no matter how much or how good it is- it is just a trailer…" pic.twitter.com/rh9vAxAXek
— ANI (@ANI) April 6, 2024
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज बीजेपी का स्थापना दिवस है। यह संयोग ही है कि आज ही मुझे पुष्कर आने का मौका मिला। भगवान ब्रह्मा रचयिता हैं और भाजपा भी नये भारत के निर्माण में लगी है।
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘समय आ गया है कि 19 और 26 अप्रैल को कमल का बटन दबाकर कांग्रेस को सजा दी जाए। पीएम ने ये भी कहा कि पिछले 10 साल में हमने अब तक जो किया है वो एक ट्रेलर है। देश को बहुत आगे ले जाना है। हमें 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है और आत्मनिर्भर देश भी बनाना है।
Also Read