India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कक्षा 9 की इंग्लिश रिमेडायल वर्कबुक्स के कवर पर ब्रिटिश झंडा छपा होने पर के प्रकाशन को लेकर आपत्ति जताई है। मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को बीकानेर के माध्यमिक शिक्षा निदेशक को मामले की जांच करने के निर्देश दिए और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हाल ही में राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर द्वारा प्रकाशित कक्षा 9 की अंग्रेजी रेमेडियल वर्कबुक के संबंध में आपत्तियां उठाई गई थीं, जिसके कवर पेज पर ब्रिटिश ध्वज मुद्रित था। उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है कि इस किताब को प्रकाशित करने का निर्णय किस स्तर पर लिया गया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शैक्षिक सत्र समाप्त होने पर इस तरह की पुस्तक को छपवाने का औचित्य क्या है। बच्चे अब इस पुस्तक का उपयोग ही नहीं कर पाएंगे। अगर इस का प्रकाशन को समय रहते किया जाता तो छात्रों को इसका लाभ मिलता। वहीं पुस्तक के कवर पर ब्रिटेन का राष्ट्रीय ध्वज छपा है, ये आपत्तिजनक है।
ये भी पढ़ें-