India News Rajasthan (इंडिया न्यज़), Rajasthan Weather: मार्च के महीने का पहला हफ्ता बीत चुका है। हालांकि प्रदेश में बारिश के चलते सर्दी का सितम अब भी बरकरार है। राजस्थान में लगातार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम लगातार करवट लेता नजर आ रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने तपाने वाली गर्मी के साथ झमाझम बारिश की संभावना जताई है।
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते राजस्थान के कई इलाकों में 14 मार्च को हल्की बारिश होने की संभावना है। सुबह और दोपहर की तेज धूप के कारण दिन भर तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो जयपुर, बीकानेर, जोधपुर संभाग में बारिश होने की संभावना है।
जयपुर 19.2°
श्रीगंगानगर 14.2°
चूरू 16.2°
जोधपुर 20.8°
बीकानेर 17°
जैसलमेर 14°
उदयपुर 14°
कोटा 21.6°
ये भी पढ़ें-IPL 2024: Rajasthan Royals की नई पहल, महिलाओं के सम्मान में…
ये भी पढ़ें-Rajasthan News: भालू का आतंक! हमले में महिला की मौत, गांव…
ये भी पढ़ें-Khatu Shyam: शुरू हुआ खाटू श्याम लक्खी मेला, जानें क्यों है…