India News Rajasthan (इंडिया न्यज़), Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही में भालू का बढ़ता आतंक देखने को मिल रहा है। इसी बीच भालू के हमले में एक महिला की मौत और दो लोगों के बुरी तरह जख्मी होने का मामला सामने आ रहा है। हमले के बाद गांव वालों के बीच दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है।
मामला सिरोही के रेवदर उपखंड के पास पादर गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम गांव में भालू का मूवमेंट दिखाई दिया। जिसके बाद गांव वाले उसे पकड़ने के लिए लाठी डंडे लेकर उसके पीछे दौड़ने लगे। इसी बीच भालू ने महिला, उसके पति और एक अन्य पर हमला कर दिया। जिसमें महिला की मौत हो जाती है और बाकी दो व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो जाते हैं। उनके सिर और हाथ पर काफी चोट आई। जिसके बाद घायल को आनन फानन में भटाना अस्पताल लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार कर उन्हें गुजरात रेफर कर दिया गया।
भालू के हमले के बाद वन विभाग सिरोही नाके से रेंजर ललित सिंह, नायब तहसीलदार आसुराम नायक, जीरावल वनरक्षक भागीरथ अपनी टीम के साथ पादर गांव पहुंचे। उन्होंने गांव वालों को जंगल से दूर रहने और सावधानी बरतने के निर्देश दिए। मामले को रेंजर ने बताया कि भालू को पकड़ने के लिए विभाग की ओर से भालू के मूवमेंट वाली जगह पर पिंजरा रखकर उसकी निगरानी की जा रही है। वन विभाग की टीमें गांव में भालू की तलाश में जुटी हुई हैं।
ये भी पढ़ें-IPL 2024: Rajasthan Royals की नई पहल, महिलाओं के सम्मान में लॉन्च की स्पेशल जर्सी
ये भी पढ़ें-Rajasthan Weather: राजस्थान में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, जानें मौसम विभाग…
ये भी पढ़ें-Rajasthan Electric Buses: सिर्फ 2 घंटे में जयपुर से दिल्ली पहुंचा…