India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: नाराज भाजपा सांसद राहुल कस्वां कल सोमवार 11 मार्च को कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। राहुल कसवा को दिल्ली में कांग्रेस राष्ट्रिय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे 2 बजे कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाएंगे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहेंगे।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर BJP ने 2 मार्च को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी। जिसमें चुरू लोकसभा सीट से भाजपा सांसद राहुल कस्वां की जगह पैरा-एथलीट देवेंद्र झाझरिया को टिकट दे दिया। जिसके चलते राहुल कस्वां अपनी नाराजगी व्यक्त करते नजर आए।
आखिर मेरा गुनाह क्या था…?
क्या मैं ईमानदार नहीं था ?
क्या मैं मेहनती नहीं था ?
क्या मैं निष्ठावान नहीं था ?
क्या मैं दागदार था ?
क्या मैंने चूरू लोकसभा में काम करवाने में कोई कमी छोड़ दी थी ?मा. प्रधानमंत्री जी की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में, मैं सबसे आगे था।
ओर क्या…
— Rahul Kaswan (@RahulKaswanMP) March 4, 2024
इस बीच चुरू में एक जनसभा के बीच भाजपा सांसद राहुल कस्वां ने कहा, मैंने कभी कोई लालसा नहीं रखी, मेरी सदैव लालसा रही कि मेरे चूरू लोकसभा परिवार की समृध्दि के लिए हर मुमकिन प्रयास करता रहूं। फिर भी मेरे समझ न आया और न कोई बता पाया कि ‘मेरा गुनाह क्या था’ ?
मैंने कभी कोई लालसा नहीं रखी, मेरी सदैव लालसा रही कि मेरे चूरू लोकसभा परिवार की समृध्दि के लिए हर मुमकिन प्रयास करता रहूं।
फिर भी मेरे समझ न आया और न कोई बता पाया कि 'मेरा गुनाह क्या था' ?#MeraChuruLoksabhaParivar pic.twitter.com/1JYHripwN0
— Rahul Kaswan (@RahulKaswanMP) March 8, 2024
ये भी पढ़ें-Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! कटारिया…
ये भी पढ़ें-Rajasthan: पेट्रोल पंप डिलर्स की हड़ताल से लोग परेशान, पेट्रोल-डीजल की…
ये भी पढ़ें-PM Modi: 12 मार्च को राजस्थान में PM मोदी, ‘भारत शक्ति’ का दिखेगा अद्भुत नजारा