India News(इंडिया न्यूज़), Animal Worldwide: रणबीर कपूर के एनिमल ने भारतीय के साथ अंतर्राष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर भी आग लगा दी है क्योंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म वैश्विक स्तर पर 120 करोड़ के आसपास की शुरुआत को पूरा कर चुकी है। संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्टिंड फिल्म ने किसी ए-रेटेड फीचर फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की है, फिल्म 3 घंटे और 21 मिनट के रन-टाइम की है। इसमें रणबीर कपूर गैंगस्टर ड्रामा को और भी बेहतरीन बनाते हुए नजर आ रहे है।
रिलीज के बाद से ही एनिमल सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी नबंर 1 ओपनिंग लेने में कमियाब हो गया है। फिल्म ने सभी उम्मीदों को पार कर लिया है और बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के बीच धूम मचा दी है। वहीं तेलुगू दर्शक संदीप रेड्डी वांगा की वजह से फिल्म को देखने के लिए खिंचे चलें गए। जिसके बाद से ही भारतीय सिनेमा के इतिहास में किसी ए-रेटेड फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी शुरुआत करने की लिस्ट में शामिल हो गई।
कमाई की बात करें तो अनुमान के मुताबिक भारत में एनिमल ने 76 करोड़ रुपये तक की कमाई कर चुकी है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों ने 5.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी की 46 करोड़ रुपये एकत्र किए थे। इसमें प्रीमियर शो के 1.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर (10 करोड़ रुपये) शामिल हैं। शाहरुख खान के बाद रणबीर कपूर 100 करोड़ रुपये की ग्लोबल ओपनिंग करने वाले दूसरे अभिनेता बन गए हैं और ऐसा किसी ए-रेटेड फिल्म के साथ नॉन-हॉलिडे पर हुआ है। ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद एनिमल हिंदी फिल्म उद्योग की तीसरी फिल्म है, जिसने उत्तर में पहले दिन 100 करोड़ रुपये की कमाई की है।
हिंदी: 60 करोड़ रुपए
टीएनटी: 16 करोड़ रुपए
विदेशी: 46 करोड़ रुपए
कुल: 122 करोड़ रुपए
ये भी पढ़े- Rajasthan Election 2023: कैसे हो सकती है किसी कैंडिडेट कि ज़मानत जब्त? जानें क्या हैं नियम
Disclaimer: यह आकड़े उपर नीचे हो सकते। यह जानकारी अभी तक प्राप्त हुए आकड़ो के मुताबिक दी गई है।