Shilpa Shetty New Film ‘Sukhee’: शिल्पा शेट्टी का नाम बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल है, हालांकि वह पिछले कई सालों से बड़े पर्दे से गायब हैं, लेकिन वह हमेशा छोटे पर्दे पर सक्रिय रही हैं। साल 2019 में करीब 13 साल बाद शिल्पा की बड़े पर्दे पर वापसी की खबर आई थी, खबर थी कि वह फिल्म ‘निकम्मा’ से फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं, लेकिन अब तक इस फिल्म का कोई पता नहीं चला है। इसी बीच अब शिल्पा की एक नई फिल्म का ऐलान हो गया है।
शिल्पा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैंस को यह जानकारी दी हैं कि वह फिल्म ‘सुखी’ में काम करने जा रही हैं।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, ‘थोड़ी बेधड़क सी हूं, मेरी जिंदगी है खुली किताब, दुनिया बेशर्म करते है तो क्या, किसी से कम नहीं हैं मेरे ख्वाब।’
Shilpa Shetty
इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। शेरनी, छोरी और जलसा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में सफल सहयोग के बाद, टी-सीरीज और अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट ने ‘सुखी’ के लिए एक बार फिर टीम बनाई।
इस फिल्म के जरिए सोनल जोशी भी निर्देशन में डेब्यू करने जा रही हैं।
‘सुखी’ एक मजेदार, हल्की-फुल्की, जीवन का टुकड़ा है, जिसमें शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के अलावा कोई और अवतार नहीं है।
क्रू ने आज पंजाब में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा ने किया है
Shilpa Shetty New Film ‘Sukhee’
Also Read : Film ‘Judaai’ Completes 25 Years : ‘जुदाई’ के 25 साल पूरे होने पर देखें फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें