Sonu Sood Appeal To Government : रूस और यूक्रेन के बीच जंग के बीच यूक्रेन में फंसे छात्रों समेत करीब 18,000 भारतीयों के लिए सोनू सूद ने चिंता जाहिर की है। अभिनेता ने सरकार से अपील की है कि फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए कोई वैकल्पिक रास्ता खोजा जाए। इसके साथ ही एक्टर ने फंसे हुए छात्रों की सलामती की दुआ भी की है। अभिनेता का ट्वीट वायरल हो गया है। लोग लगातार उनके ट्वीट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं ।
18 हजार भारतीय परिवार के लिए हुए परेशान
सोनू सूद ने ट्वीट (Sonu Sood Twitter) कर लिखा ”18000 भारतीय छात्रों सहित और कई परिवार जो यूक्रेन में फंसे हुए हैं, मुझे उम्मीद है सरकार उन्हें वापस लाने की हर वाजिब कदम उठा होगी, लेकिन मैं फिर भी इंडियन एंबेसी से वहां फंसे लोगों को बाहर निकालने का वैकल्पिक मार्ग खोजने की अपील करता हूं और उनकी सलमाती की दुआ करता हूं”। (Sonu Sood Appeal To Government)
सोनू सूद के ट्वीट करते ही उनके चाहने वाले और कई सोशल मीडिया यूजर्स उनसे मदद की गुहार लगाने लगे हैं। एक यूजर ने उनके ट्वीट के कॉमेंट बॉक्स में ‘प्लीज हेल्प’, ‘आप ही मसीहा हैं मदद कर दो’, ‘फ्लाइट भेजवा दो सर’ आदि शब्द लिखकर कॉमेंट कर रहे हैं। आपको बता दें कि यूक्रेन के अलग-अलग शहरों की यूनिवर्सिटीज में कई हजारों भारतीय छात्र जगह-जगह फंस गए हैं, जिसमें डर का माहौल है। इनमें अधिकतर मेडिकल के स्टूडेंट हैं।
आपको बता दें कि सोनू सूद (Sonu Sood) बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के साथ ही साथ अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। वह गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं। पिछले दो वर्षों में चल रहे कोविड-19 महामारी के दौरान सैकड़ों लोगों की मदद करने के लिए उनकी काफी तारीफें मिली हैं। एक्टर के चाहने वाले लोग उन्हें ‘असली हीरो’ कह कर बुलाते हैं।
Sonu Sood Appeal To Government