इंडिया न्यूज़, Bollywood, News :
Indian Matchmaking 2 Trailer Released Out : ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो इंडियन मैचमेकिंग 2 का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में शो की होस्ट सीमा टापरिया कमबैक करती नजर आ रही हैं। साथ ही पहले सीजन की तरह इस बार भी सीमा सिंगल लोगों की किस्मत के ताले खोलेगी और जोड़ी बनाती नजर आएगी। इसके साथ ही इंडियन मैचमेकिंग सीजन 2 की रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि पहले सीजन की सफलता के बाद नेटफ्लिक्स इंडियन मैचमेकिंग के दूसरे सीजन का तोहफा दर्शकों के लिए लेकर आया है। इस शो के पहले सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया है, जिसके तहत सीमा टपारिया के इस मशहूर ओटीटी शो को फिर से वापस लाया गया है। दरअसल, इंडियन मैचमेकिंग 2 के ट्रेलर को हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था। ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि शो की होस्ट सीमा टापरिया ‘आई एम बैक’ कहती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही आपको कई क्लाइंट्स की जोड़ियों की भी झलक देखने को मिलेगी जो इंडियन मैचमेकिंग 2 के ट्रेलर में दूसरे सीजन में आसानी से नजर आ जाएंगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से किसे अपना परफेक्ट मैच मिलता है।
वहीं अगर इंडियन मैचमेकिंग 2 की रिलीज की बात करें तो ट्रेलर देखने के बाद फैंस नेटफ्लिक्स के इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिसके तहत सीमा टापरिया के इंडियन मैचमेकिंग सीजन 2 की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग अगले महीने 10 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर की जाएगी। इंडियन मैचमेकिंग 2 शो में इस बार आपको 8 एपिसोड देखने को मिलेंगे, जो पिछली बार से बेहतर हो सकते हैं। आपको बता दें कि सीमा टापरिया बिग बॉस ओटीटी के सेट पर नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें : फिल्म लाइगर का दूसरा गाना ‘वाट लगा देंगे’ रिलीज, विजय देवरकोंडा की आवाज और अंदाज भर देगा आप में जोश
ये भी पढ़ें : फ्लोइंग रेड गाउन में रानी की तरह नजर आईं मलाइका अरोड़ा, फैंस बोले-‘कयामत’