इंडिया न्यूज़, Bollywood, News :
National Film Awards 2022 to be announced today : 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा शुक्रवार 22 जुलाई यानि आज होने जा रही है। बता दें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय आज शाम 4 बजे इसकी घोषणा करेगा। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा किया जाता है। अवॉर्ड्स का पीआईबी के सोशल मीडिया हैंडल से सीधा प्रसारण किया जाएगा।
बताते चलें कि 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में कई सारे एक्टर्स और फिल्मों को उनके बेहतरीन काम के लिए सम्मानित कर अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। इस साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 की दौड़ में सिद्धार्थ मल्होत्रा की सुपरहिट फिल्म ‘शेरशाह’ भी शामिल है। वहीं इस अवॉर्ड के लिए विक्की कौशल की ‘सरदार उधम सिंह’ और अजय देवगन की ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ के नाम भी सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ भी लिस्ट में शामिल हो गई है।
कैटेगरी की बात करें तो हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, छत्तीसगढ़ी, हरियाणवी, खासी, मिसिंग, तुलु, बंगाली, कन्नड़, मराठी, मणिपुरी, ओडिया और पनिया भाषा के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म का सम्मान दिया जाता है।
बताते चलें की कलाकारों के उत्साह को बढ़ाने के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड की शुरुआत की गई थी। इसके अन्तर्गत कला, संस्कृति, सिनेमा और साहित्य के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने के लिए कलाकारों को सम्मानित किया जाता है। पिछले साल के नेशनल अवॉर्ड्स पर गौर फरमाएं तो, कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस और मनोज बाजपेयी के अलावा साउथ एक्टर धनुष को बेस्ट एक्टर चुने गए थे। वहीं, दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की ‘छिछोरे’ बेस्ट मूवी बनी थी।
ये भी पढ़ें : कंगना रनौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ से एक्टर अनुपम खेर का फर्स्ट लुक आया सामने, इस किरदार में नजर आएंगे
ये भी पढ़ें : जैकलीन फर्नांडिस ब्लैक कलर की ड्रेस में लगी बेहद ग्लैमरस, फैंस जमकर प्यार लुटा रहे है