इंडिया न्यूज़, Bollywood News : मिथुन चक्रवर्ती का आज 72वां जन्मदिन है। मिथुन दा 90 के दशक के नंबर वन स्टार रह चुके हैं। उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। मिथुन ने 1976 में फिल्म मृगया से बॉलीवुड में एंट्री की थी। लेकिन उन्हें लोकप्रियता फिल्म डिस्को डांसर से मिली। इस फिल्म का गाना ‘आई एम अ डिस्को डांसर’ आज भी लोगों की जुबां पर है। यह भारत की पहली फिल्म थी जिसने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
मिथुन दा का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था, लेकिन आज वह अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर करोड़ों के मालिक हैं। मिथुन दा का जन्म 16 जून 1950 को कलकत्ता में हुआ था। बीएससी की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, पुणे से ग्रेजुएशन किया।
ऐसा लगा जैसे 80 का दशक उन्हीं के नाम हो गया हो। लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब मिथुन दा की फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगीं। 1993 से 1998 तक उनकी लगातार 33 फिल्में फ्लॉप रहीं। लेकिन लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी मिथुन के स्टारडम पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। इस दौरान भी मिथुन ने लगातार 12 फिल्में साइन की थीं।
मिथुन दा की मुलाकात योगिता बाली से फिल्म ‘जाग उठा इंसान’ के सेट पर हुई थी। ऐसे में शूटिंग के दौरान दोनों करीब आ गए। खुद मिथुन चक्रवर्ती ने भी एक इंटरव्यू में कबूल किया है कि उन्होंने श्रीदेवी से गुपचुप तरीके से शादी की थी। लेकिन श्रीदेवी चाहती थीं कि मिथुन अपनी पत्नी को तलाक देकर उनके पास आएं, लेकिन योगिता की खातिर उन्होंने श्रीदेवी से रिश्ता तोड़ दिया। फिलहाल योगिता और मिथुन के चार बच्चे हैं। तीन बेटे मिमोह, नामाशी और उस्मय और उन्होंने उनकी बेटी दिशानी को गोद लिया है।
Also Read : Vrajesh Hirjee आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं, व्रजेश हिरजी एक्टर के साथ-साथ कमाल के लेखक भी हैं
Also Read : Khuda Haafiz: Chapter 2 का दूसरा गाना ‘रूबरू रिलीज, सॉन्ग हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह पर शूट किया