इंडिया न्यूज़, Bollywood News : मशहूर प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल को किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सिंगर देश ही नहीं विदेशों में भी काफी मशहूर हैं अपनी आवाज के जादू से उन्होंने कई फिल्मों के संगीत में चार चांद लगा दिए हैं। जुबिन ने ‘बावरा मान’ और ‘कुछ तो बता’ समेत कई हिट गाने दिए हैं। आज वह अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं, ऐसे में आज हम जुबिन की जिंदगी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसमें सिंगर ने बताया था कि कैसे 2008 में म्यूजिक उस्ताद एआर रहमान की एक सलाह ने उनकी जिंदगी बदल दी।
इस साल की शुरुआत में एक इंटरव्यू में जुबिन ने बताया था कि उन्हें आज भी याद है कि किस तरह सालों पहले ‘द मोजार्ट ऑफ मद्रास’ ने उनके करियर को आकार दिया था। बातचीत में जुबिन ने कहा था, ‘स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद मैं साल 2007 में मुंबई आ गया। मैं तब ट्रेनिंग ले रहा था और कई शिक्षकों से मार्गदर्शन मांग रहा था। मुझे आज भी याद है कि 2008 में मुझे मिलने का मौका नहीं मिला। रहमान सर के अलावा कोई भी। उनसे मेरी मुलाकात मेरे करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई।
जुबिन ने कहा, ‘मैं उस वक्त सिर्फ 18 साल का था। रहमान सर एक रियलिटी शो को जज करने आए थे। यह खबर सुनते ही मैं उनसे मिलने के लिए सेट पर गया। जब मैं उनसे मिला तो उन्होंने मुझे अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण सलाह दी। उन्होंने मुझसे कहा कि ‘मुंबई ने हमेशा प्रतिभाओं को प्रभावित किया है। आपकी आवाज में एक मौलिक गुण और विशिष्टता है, लेकिन आप अभी भी बहुत छोटे हैं। धैर्य रखें।मैच्योर वॉइस पाने के लिए 2-3 साल और इंतजार करें।” यह बताते हुए जुबिन कहते हैं, “रहमान सर के शब्द अभी भी मेरे दिल में ताजा हैं।”
Also Read : Sushant Singh Rajput ‘मन्नत’ में करना चाहते थे पार्टी, शाहरुख खान ने पूरी की थी इच्छा
Also Read : Tiger Shroff और कृति सेनन की एक्शन-पैक्ड फिल्म Ganapath, क्रिसमस पर होगी रिलीज़