इंडिया न्यूज़, Bollywood News : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है। 300 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 55.05 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पाई है। यही वजह है कि यशराज फिल्म्स की टीम ने महज 4 हफ्ते में फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने की योजना बनाई है। आपको बता दें कि ओटीटी के आने के बाद यह सुनिश्चित करने के लिए नियम बनाया गया था कि सिनेमाघरों की कमाई प्रभावित न हो कि कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के आठ हफ्ते बाद ही ओटीटी पर रिलीज होगी फिर वाईआरएफ ने यह कदम क्यों उठाया?जानिए…
इस ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को 4 हफ्ते बाद ही अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया जाएगा। रिपोर्टों के अनुसार, यशराज फिल्म्स ने अपने पूरे 2022 स्लेट के लिए 4 सप्ताह और 8 सप्ताह के लिए एक ओपन-एंडेड अनुबंध रखा है। इसके पीछे तर्क यह है कि अगर कोई फिल्म सिनेमा में अच्छा करती है तो उसकी ओटीटी रिलीज डेट 8 हफ्ते बाद रखी जाएगी। वहीं अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती है तो 4 हफ्ते बाद ही इसे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार के लिए यह साल कुछ खास अच्छा नहीं रहा है, खिलाड़ी कुमार की यह लगातार तीसरी फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है. ‘बेल बॉटम’, ‘बच्चन पांडे’ और अब ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने भी राहत नहीं दी। खबर है कि ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को लेकर यशराज फिल्म्स और अमेजन प्राइम के बीच सब कुछ पहले ही तय हो चुका है। हालांकि अभी इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन अगर 4 हफ्ते की डील पक्की हो जाती है तो इसे इसी महीने या जुलाई तक रिलीज किया जा सकता है।
Also Read : Prathyusha Garimella Passes Away मशहूर सेलेब्रिटी फैशन डिजाइनर की मौत, संदिग्ध हालात में बाथरूम में मिला शव
Also Read : अरबाज खान की गर्लफ्रेंड Giorgia Andriani ने बिकिनी पहनकर बेहद बोल्ड तस्वीर शेयर की